'यु्द्ध छेड़ा तो परमाणु हथियारों से सफाया कर देंगे...'- तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने साउथ कोरिया को दी धमकी

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) की बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong) ने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया "सैन्य टकराव" शुरू करता है, तो उनका देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
संघर्ष होने पर ऐसे हथियारों का इस्तेमाल दुश्मन के सशस्त्र बलों पर किया जाएगा: किम यो जोंग
Seoul:

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) की बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong) ने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया "सैन्य टकराव" शुरू करता है, तो उनका देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा. कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने ये जानकारी दी है. किम यो जोंग ने कहा कि, "अगर दक्षिण कोरिया सैन्य टकराव में शामिल होता है, तो हमारे परमाणु बलों को अनिवार्य रूप से अपना कर्तव्य निभाना होगा."

ये भी पढ़ें- UNSC को आज संबोधित करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति, US रूस पर और प्रतिबंध लगाने की तैयारी में

यो जोंग, जो वर्कर्स पार्टी ऑफ़ कोरिया सेंट्रल कमेटी विभाग की उप निदेशक हैं, उन्होंने आगे कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ निवारक हड़ताल के बारे में बोलना दक्षिण कोरियाई के रक्षा प्रमुख सुह वूक की ओर से "एक बहुत बड़ी गलती" थी. उन्होंने दक्षिण कोरिया की सेना का जिक्र करते हुए कहा कि हम उन्हें अपने सशस्त्र बलों के लेवल का नहीं मानते हैं. परमाणु बलों का "प्राथमिक मिशन" देश की रक्षा करना है. लेकिन संघर्ष होने पर ऐसे हथियारों का इस्तेमाल दुश्मन के सशस्त्र बलों पर किया जाएगा.

दरअसल दक्षिण कोरियाई के रक्षा प्रमुख सुह वूक ने शुक्रवार को कहा था कि दक्षिण कोरिया की सेना के पास "उत्तर कोरिया में किसी भी लक्ष्य को सटीक और जल्दी से मारने की क्षमता" वाली मिसाइलें हैं. इसी बयान पर किम यो जोंग का ये बयान आया है.

VIDEO: इमरान खान अपनी अधिकार सीमा से बाहर नहीं गए : नेशनल असेंबली भंग होने पर NDTV से बोले पूर्व मंत्री


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive | Budget 2025 के बाद Private Sector करेगा Invest? FM ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article