एक-दूसरे के सिर पर हाथ, देखिए कैसे गीत गा मैदान-ए-जंग में कूदती है इजरायल की सबसे खतरनाक ब्रिगेड

Golani Brigade: ब्रिगेड के जवान के जवान मैदान-ए-जंग में उतरने से पहले गीत गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कुछ जवान एक दूसरे के के सिर पर हाथ रखा है और कुछ जवान आगे भी खड़े दिख रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोलानी ब्रिगेड

इजरायल की सेना दक्षिणी लेबनान में घुस गई है और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं. जमीनी ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए इजरायल की सबसे खतरनाक गोलानी ब्रिगेड मैदान में है. गोलानी ब्रिगेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में इजरायल की सबसे खतरनाक ब्रिगेड के जवान एक-दूसरे के सिर पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं और ऑपरेशन से पहले और उचित बदला लेने के लिए संकल्प ले रहे हैं.

ब्रिगेड के जवान के जवान मैदान-ए-जंग में उतरने से पहले गीत गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कुछ जवान एक दूसरे के के सिर पर हाथ रखा है और कुछ जवान आगे भी खड़े दिख रहे हैं. 

Advertisement

गोलानी ब्रिगेड के बारे में...
गोलानी ब्रिगेड..इजरायली पैदल सेना का ही हिस्सा है. इसका गठन 28 फरवरी, 1948 को हुआ था, जब ऊपरी गलील में लेवानोनी ब्रिगेड को दो छोटे ब्रिगेड में विभाजित किया गया था. यह आईडीएफ में सबसे अधिक सुसज्जित ग्राउंड सेना इकाइयों में से एक है. इस ब्रिगेड को ग्राउंड  ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जाना जाता है. 1948 के अरब-इजरायल युद्ध के बाद, गोलानी ब्रिगेड ने 1950 के दशक के पहले भाग में कई ऑपरेशनों में भाग लिया. 1951 में सीरिया के ख़िलाफ़. अक्टूबर 1955 में मिस्र के पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के साथ एक संयुक्त अभियान में हिस्सा लिया.

Advertisement

 लेबनान में इजरायल का जमीनी ऑपरेशन
इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान में किये जा रहे जमीनी हमलों पर अमेरिकी ने भी अपनी सहमति दे दी है. अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि आईडीएफ इजरायल बॉर्डर के पास लेबनान में हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए सीमित जमीनी अभियान चला रहा है. अमेरिका शुरुआत से इजरायल के साथ खड़ा रहा है और अब भी पूरी मदद कर रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: -
Israel-Iran War Live: ईरान के इजराइल पर हमले को लेकर UN महासचिव बोले- ये जंग रुकनी चाहिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India
Topics mentioned in this article