हमास ने 3 इजरायली महिला बंधकों का वीडियो किया रिलीज, नेतन्याहू सरकार ने बताया 'क्रूर प्रोपगेंडा'

Israel Palestine Conflict: 76 सेकेंड के वीडियो में तीन इजरायली महिलाएं दिख रही हैं. इसमें एक महिला कह रही है- इजरायल के प्रधनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रहे. महिला ने पीएम नेतन्याहू से रिहाई के लिए प्रीजनर स्वैप का प्रपोजल मानने की अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इजरायली सरकार ने तीनों महिलाओं की पहचान येलेना ट्रूपानोब, डैनियल अलोनी और रिमोन किर्शट के तौर पर की है.
तेल अवीव/गाजा:

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas) के बीच 24 दिनों से जंग (IsraelPalestineConflict) चल रही है. 7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) से इजरायल की तरफ कुछ मिनटों में 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. सुरंगों के जरिए भी हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसपैठ की थी और 1400 लोगों का कत्लेआम किया था. हमास के लड़ाके 200-250 लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ भी लेकर गए थे. ताकि जंग में इनका मानव ढाल (ह्यूमन शिल्ड) के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके. इजरायल ने बंधकों की रिहाई के लिए गाजा पट्टी में जमीनी ऑपरेशन तेज कर दिया है. इस बीच हमास ने 3 महिला बंधकों (Hamas Hostage Video) का वीडियो रिलीज किया है.

VIDEO: इजरायल से आई फ्लाइट पर यहूदियों की तलाश में भीड़ का धावा, बंद करना पड़ा रूस का एयरपोर्ट

76 सेकेंड के वीडियो में तीन इजरायली महिलाएं दिख रही हैं. इसमें एक महिला कह रही है- इजरायल के प्रधनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रहे. महिला ने पीएम नेतन्याहू से रिहाई के लिए प्रीजनर स्वैप का प्रपोजल मानने की अपील की है. इस वीडियो पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के वीडियो की 'क्रूर मनोवैज्ञानिक प्रोपगेंडा' करार दिया. 

हमास ने सिर्फ 4 बंधक किए रिहा
नेतन्याहू ने तीनों महिलाओं की पहचान येलेना ट्रूपानोब, डैनियल अलोनी और रिमोन किर्शट बताई है. उन्होंने कहा- "हम बंधकों को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं." जंग के बाद से अब तक हमास ने सिर्फ 4 बंधक रिहा किए हैं. 

Advertisement

गाजा पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर मतदान के दौरान भारत की अनुपस्थिति का "कड़ा विरोध" : सोनिया गांधी

जंग में अब तक 8300 से ज्यादा लोगों की गई जान
इजरायल का कहना है कि 7 अक्टूबर को शुरू किए गए हमले में हमास ने कम से कम 239 लोगों का अपहरण कर लिया. हमले में 1400 लोग मारे गए. हमास का कहना है कि गाजा पट्टी पर इजरायल के जवाबी हमलों में अब तक 8300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

Advertisement

बंधक बनाई गई इजरायली लड़की की मौत
7 अक्टूबर को हमास लड़ाके एक जर्मन-इजरायली लड़की शानी लोउक को म्यूजिक फेस्टिवल से बंधक बनाकर गाजा ले गए थे. उसे सुरंग में रखा गया था. उसकी मौत हो गई है. इजरायली राष्ट्रपति इजाक हर्जोग ने इसकी जानकारी दी. मौत की वजह फिलहाल नहीं बताई गई है.

Advertisement

"बेहद ही भयावह..": हमास ने जर्मन महिला का कराया था नग्न परेड, गाजा में मिला शव


 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली की सियासत में 360 गांवों की क्या भूमिका? क्या बदलेगी तकदीर?
Topics mentioned in this article