Israel-Iran War Highlights: गूंजती सायरन, चीख-पुकार, सैकड़ों मिसाइलें...ईरानी सेना ने मंगलवार रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी. हमले में मुख्य रूप से सैन्य और सुरक्षा एजेंसी को निशाना बनाया गया है. इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है. अब इजरायल ने ईरान को बड़े हमले की चेतावनी दी है. PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने बड़ी गलती कर दी है और अब इसकी कीमत चुकानी होगी.
इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, इजरायली वायु रक्षा प्रणाली ने ईरान द्वारा दागी गई 180 बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक बड़ी संख्या को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया. हालांकि, बाद में इजराइल की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया, "ईरानी मिसाइल हमले के बाद बहुत कम लोग घायल हुए हैं और आम जनता बंकरों से बाहर निकल सकती है.
इजरायल-ईरान के अलावा पश्चिम एशिया को महायुद्ध के मुहाने पर पहुंचाने के गुनहगार कौन?
पश्चिम एशिया इस वक्त महायुद्ध की ऐसी ज्वालामुखी पर बैठा है कि अगर वह फटा तो बर्बादी और तबाही की राख पूरी दुनिया पर छा सकती है. इस वक्त इजरायल (Israel) से लेकर फिलिस्तीन (Palestine), लेबनान (Lebanon), सीरिया (Syria), यमन (Yaman) से होते हुए ईरान (Iran) तक बदले का खेल चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..
अमेरिका और यूरोप की उपस्थित पश्चिमी एशिया में समस्याओं का मूल कारण : ईरान
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने बुधवार को कहा कि पश्चिम एशिया में समस्याओं का मूल कारण इस क्षेत्र में संयुक्त राज्य अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों की उपस्थिति है. उनके कार्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान के अनुसार, उन्होंने राजधानी तेहरान में ईरानी अभिजात वर्ग और वैज्ञानिक प्रतिभाओं के एक समूह के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की, जबकि उन्होंने क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों पर विस्तार से चर्चा की.
UN महासचिव एंटिनियो गुटेरस : हिंसा का यह चक्र रुकना चाहिए. मिडिल ईस्ट के लोगों के लिए यह खतरनाक है.
हमारी पास बहुत बड़ी ताकत, मिडिल ईस्ट में कहीं भी कर भी सकते हैं हमला. पूरी ताकत से देंगे ईरान के हमलों का जवाब : इजरायल को ईरानी की बड़ी धमकी
लेबनान से अपने नागरिकों को वापस लाएगा इंडोनेशिया
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पश्चिम एशियाई देश में बढ़ते इजरायली हमलों के बाद लेबनान में मौजूद अपने नागरिकों को तत्काल स्वदेश वापस लाने का निर्देश दिया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति ने बुधवार को पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत की अपनी यात्रा के दौरान यह बयान दिया और कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री रेतनो मार्सुदी को स्थिति के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि लेबनान में इंडोनेशियाई नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. विदेश मंत्रालय के अनुसार, दूतावास के कर्मचारियों और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल में भाग लेने वाले इंडोनेशियाई सैन्यकर्मियों के अलावा लेबनान में अब भी कम से कम 150 इंडोनेशियाई नागरिक रह रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ने G-7 देशों के साथ की बातचीत. G-7 देशों ने सभी ईरान के हमले की निंदा की. ईरान के एटमी साइट पर हमले को लेकर बाइडेन बोले : 'परमाणु ठिकानों पर हमलों का समर्थन नहीं. इजरायल अपने लक्ष्य से बहुत दूर. इजरायल को अमेरिका का पूरा समर्थन है. हम उसकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दागे 100 रॉकेट, लेबनान ने कहा- इजरायल ने ब्लू लाइन का उल्लंघन किया
Israel-Iran War Live: इजरायल ने सीरिया पर फिर किया हमला, दमिश्क में इमारत को बनाया निशाना, 3 की मौत
इजरायल अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा. बहुत संयम के बाद आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग किया. अगर संयम नहीं बरता गया तो इसका बड़ा चेन रिएक्शन होगा. हालात पूरी तरह बेकाबू हो सकते हैं. : सुरक्षा परिषद में बोले ईरान के प्रतिनिधि
भारत में इजरायल के राजदूत रहे डैनियल कार्मन ने बताया कि जब ईरान ने मिसाइलें दागी तो कैसा मंजर था...
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया, "मैं लेबनान में आज शहीद हुए हमारे नायकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हम एक संकट के बीच में हैं. ईरान हमें नष्ट करना चाहता है. ऐसा होगा नहीं - क्योंकि हम एक साथ खड़े होंगे, और भगवान की मदद से हम जात में जीतेंगे.'
इजरायल ने सीरिया में फिर किया हमला, दमिश्क में इमारत को बनाया निशाना
'बैठक में जो फैसला होगा, उस पर एक्शन होगा. अपने एक्शन का खुलासा नहीं करेंगे' : इजरायल के PM नेतन्याहू और आर्मी कमांडर्स के बीच बैठक
तेहरान में रूसी दूतावास ने अपने नागरिकों को स्थिति सामान्य होने तक ईरान की यात्रा न करने की सलाह दी है.
नागरिक भारी कीमत चुका रहे, मैं इसकी पूरी तरह से निंदा करता हूं. लेबनान में युद्ध से बचना बहुत जरूरी हैं, वरना इसके विनाशकारी नतीजे होंगे. - सुरक्षा परिषद में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस
लेबनान से एक लाख से ज्यादा लोग सीरिया चले गए : संयुक्त राष्ट्र
इजरायली सेना की ओर से जारी निकासी आदेशों के कारण दक्षिणी लेबनान से 2 लाख से ज्यादा विस्थापित हुए हैं और लेबनान से 1 लाख से अधिक लोग सीरिया चले गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने चेतावनी दी है कि विस्थापित लोगों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि इजरायली रक्षाबलों ने सोमवार-मंगलवार के बीच 30 गांवों सहित अन्य जगहों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं.
दक्षिणी लेबनान में 14 इजरायली सैनिकों की मौत, इजरायली सूत्रों ने स्काई न्यूज अरेबिया को दी जानकारी
ईरान-इजरायल युद्ध का भारत क्या पड़ेगा असर?
ईरान-इजरायल युद्ध का भारत क्या पड़ेगा असर? जानिए JNU में इंटरनेशनल पॉलिटिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजन से... 'पश्चिम एशिया पर युद्ध के बादल गहराते जा रहे हैं. इसकी वजह से भारत की विदेश नीति के सामने चुनौतियां बढ़ेगी. मेरी राय में रूस-यूक्रेन युद्ध के मुकाबले ईरान- इजरायल युद्ध का भारत की विदेश नीति और अर्थव्यवस्था पर पर ज्यादा असर पड़ेगा. अभी तक इजराइल का एक प्रॉक्सी वार हिज्बुल्लाह, हमास और दूसरे संगठनों के साथ चल रहा था. अब ईरान के इसमें कूदने की वजह से दो देशों के बीच जंग जैसे हालात खड़े हो गए हैं. भारत के इजरायल और ईरान दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में दोनों देशों का भारत का समर्थन हासिल करने के लिए सरकार पर दबाव बढ़ेगा और भारत के लिए पश्चिम एशिया की जियो पॉलिटिक्स में संतुलन बनाकर अपनी विदेश नीति की प्राथमिकताओं और भारत के हितों को आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है. एक महत्वपूर्ण सवाल इजरायल और ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी उठ रहे हैं.'
जर्मनी ने इजरायल पर मिसाइल हमले की निंदा के लिए ईरानी राजदूत को तलब किया.
लेबनान में लड़ाई के दौरान एक इजरायली सैनिक की मौत हो गई. इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा कि 22 वर्षीय कैप्टन ईटन इत्ज़ाक ओस्टर की लेबनान में लड़ाई के दौरान मौत हो गई.
ईरान ने इजरायल को फिर दी रॉकेट हमले की धमकी
ईरान ने इजरायल को फिर रॉकेट हमले की धमकी दी है. यह धमकी ईरान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने दी है.
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान तेहरान से दोहा के लिए रवाना हुए
ईरान-इजरायल संघर्ष का भारतीय कंपनियों के कारोबार पर होगा असर : एक्सपर्ट्स
ईरान के इजरायल पर मिसाइल से हमले के बाद मध्यपूर्व में तनाव बढ़ गया है. इस कारण से महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग पर भारतीय कंपनियों को व्यापार में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष के चलते कंपनियों को उच्च माल ढुलाई लागत का सामना करन पड़ सकता है, क्योंकि लेबनान में मौजूद ईरान समर्थित हिजबुल्लाह मिलिशिया के यमन में मौजूदा हूती विद्रोहियों के साथ गहरे संबंध हैं, जो कि लाल सागर में ज्यादातर जहाजों पर हमला करने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने आगे कहा कि इजरायल और ईरान के बीच सीधा संघर्ष भारतीय निर्यातकों के लिए महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग लाल सागर को गंभीर रूप से बाधित कर सकता है.
इजरायली विदेश मंत्री का बड़ा बयान, इजरायल ने UN महासचिव पर लगाया बैन
लेबनान को मानवीय मदद भेजेगा रूस
रूस ने लेबनान को मानवीय मदद भेजने का फैसला किया है. लेबनान को गुरुवार को विमान के जरिए रूस से मानवीय मदद भेजी जाएगी. रूस में लेबनान के राजदूत ने दी जानकारी.
ईरान ने हवाई क्षेत्र को किया बंद
इजराइल पर हमले के बाद अब ईरान ने अपने सभी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. हवाई सेवा को कल तक के लिए रोका गया है.
'अमेरिकी सेना पर हमला करेगा'
इराकी शिया मिलिशिया कताइब हिजबुल्लाह ने धमकी दी कि अगर इजरायल ने इराक पर हमला किया तो वह देश में मौजूद अमेरिकी सेना पर हमला करेगा. ईरान समर्थित शिया मिलिशिया के सिक्योरिटी लीडर अबू अली अल-असकर ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इराकी एयर स्पेस में अमेरिका और इजरायल की तेज गतिविधियां देखी जा रही हैं. ये 'इराक के खिलाफ जायोनी (इजरायली) हमले की संभावना' का संकेत देती हैं.
नई दिल्ली में बढ़ाई गई इजरायल एंबेसी की सुरक्षा
इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए नई दिल्ली में मौजूद इजरायल एंबेसी की सुरक्षा बढ़ाई गई है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक- इजरायल एंबेसी पर वैसे तो दिल्ली पुलिस की टीमें हमेशा तैनात रहती है, लेकिन जब से इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा है, उसके बाद सुरक्षा में इजाफा किया गया है. पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. नई दिल्ली में मौजूद इजरायल एंबेसी के पास बीते कुछ साल में 2 बार संदिग्ध IED ब्लास्ट हो चुका है, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है. वहीं, भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
ये जंग रुकनी चाहिए : UN महासचिव
इजराइल पर ईरान के हमले को लेकर UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस बोले- ये जंग रुकनी चाहिए, हमें युद्धविराम की जरूरत है.
दक्षिणी गाजा में इजराइल का हमला
फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं.
इजरायली दूतावास के पास धमाका
डेनमार्क में इजरायली दूतावास के पास 2 धमाके हुए हैं. डेनमार्क पुलिस धमाके की जांच कर रही है.
मिसाइल हमले में एक के घायल होने की पुष्टि
इजरायली सैनिकों ने एक बयान जारी कर कहा कि तेल अवीव-याफो शहर में ईरानी मिसाइल हमले के दौरान एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. आईडीएफ ने कहा कि सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है.
मोसाद के मुख्यालय के पास गिरी मिसाइलें
ईरान ने मंगलवार को इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों बौछारें कर दी, जिसमें से एक मिसाइल इजरायली खुफिया सेवा मोसाद के तेल अवीव मुख्यालय के पास गिरी. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में मिसाइल हमले के बाद मोसाद मुख्यालय के पास एक बड़ा गड्ढा दिखाई दे रहा है.
जवाबी कार्रवाई पर ईरान चीफ ऑफ स्टाफ की इजरायल को बड़ी चेतावनी
जवाबी कार्रवाई पर ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने सरकारी टीवी पर कहा कि तीव्रता के साथ हमला दोहराया जाएगा और सभी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया जाएगा.
नेतन्याहू ने ईरान को दी चेतावनी
मिसाइल हमले के बाद नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है. इसकी कीमत चुकानी होगी.
ईरान का इजराइल पर पोस्टर वार
ईरान की सरकार ने एक पोस्टर जारी किया है, जैसे इजराइल ने हिजबुल्लाह कमांडरों का एक पोस्टर जारी की थी. इस पोस्टर में टॉप पर नेतन्याहू का नाम है. मिलाइल हमले के बाद अब ईरान ने इजराइल पर पोस्टर वार किया है
'ईरान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी'
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने एक्स पोस्ट में कहा कि मैंने वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के साथ कमांड और कंट्रोल सेंटर में बिताया, और इजराइल पर ईरानी मिसाइल हमले के खिलाफ आईडीएफ की सफल रक्षा को करीब से देखा. ईरान ने एक साधारण सबक नहीं सीखा है, जो लोग इजराइल पर हमला करते हैं, उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ती है.
'मिसाइल हमले की निंदा करता है'
ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बानीज़ ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि ऑस्ट्रेलिया इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमले की निंदा करता है. शत्रुता ने नागरिकों को जोखिम में डाल दिया. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और इजराइल में आस्ट्रेलियाई लोगों को स्थानीय अधिकारियों की सलाह का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
अमेरिका ने ईरान को दी हमले की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस बात पर चर्चा चल रही है कि इजरायल ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब कैसे देगा. इसके साथ ही बाइडेन ने कहा कि ईरान को इसके नतीजे भुगतने होंगे. व्हाइट हाउस में बाइडेन ने कहा, वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ईरान के हमला कामयाब नहीं हुआ.
ईरान ने इजरायल को फिर दी धमकी!
ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है. ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल पर करीब 400 मिसाइलें दागी हैं. ईरान का कहना है कि उसने हिज्बुल्लाह नेता और हमास अधिकारी की हत्या के विरोध में मिसाइलें दागीं हैं. साथ ही कहा है कि इजरायल ने अगर दोबारा हमला किया तो उसे करारा जवाब मिलेगा.