संघ प्रमुख मोहन भागवत से पूछा गया कि क्या भारतीय नेताओं को 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए? भागवत ने कहा कि मैंने ये कभी नहीं कहा कि (75 साल की उम्र में) मुझे या किसी और को रिटायर हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम जीवन में कभी भी रिटायर होने को तैयार हैं और जब तक संघ चाहेगा, काम करने को भी तैयार हैं.