ईरान प्रदर्शन के 5 सबसे पावरफुल VIDEO: खून से लथपथ दादी लगा रही नारा, तेहरान में जनसैलाब

Iran Protest's Most Powerful Videos: ईरान में हर उम्र और हर तबके के लोग इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं. यह महंगाई के खिलाफ शुरू प्रदर्शन से कहीं बड़ा आकार और मतलब ले चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Iran Protests: ईरान में भड़का जनता का विद्रोह शांत होता नहीं दिख रहा

ईरान में जनता का विरोध बड़ा रूप लेता जा रहा है और सामने आए वीडियो इसका सबूत दे रही हैं. प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ ईरान की राजधानी तेहरान और अन्य शहरों में मार्च कर रही है. इसे ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई की सरकार के खिलाफ पिछले कुछ सालों में सबसे बड़ा प्रदर्शन कहा जा रहा है. प्रदर्शनकारियों को खामेनेई की सत्ता उखाड़ फेंकने और दिवंगत शाह के निर्वासित बेटे रेजा पहलवी को वापस ईरान की गद्दी सौंपने के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है. ईरान के हर उम्र और हर तबके के लोग इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं. यह महंगाई के खिलाफ शुरू प्रदर्शन से कहीं बड़ा आकार और मतलब ले चुका है. चलिए आपको ईरान में जारी इस विरोध प्रदर्शन के 5 सबसे पावरफुल वीडियो दिखाते हैं.

"मुझे डर नहीं है, मैं 47 साल से मरी हुई हूं"

जब ईरानी सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर नकेल कसने के प्रयासों को तेज कर रही है, एक बुजुर्ग महिला प्रदर्शनकारी का इस्लामी शासन को चुनौती देने वाला एक वीडियो वायरल हो गया है और यह वहां की आर्थिक कठिनाई और जनता में बढ़ते गुस्से से प्रेरित राष्ट्रव्यापी आंदोलन का प्रतीक बन गया. वायरल क्लिप में महिला के मुंह से खून बहता दिख रहा है. उसे तेहरान की सड़कों पर मार्च करते और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. 

वह चिल्लाती है, "मैं डरती नहीं हूं. मुझे मरे हुए 47 साल हो गए हैं." 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर क्लिप शेयर करते हुए ईरानी पत्रकार और एक्टिविस्ट मासिह अलीनेजाद ने लिखा, "मैं डरती नहीं हूं. मुझे मरे हुए 47 साल हो गए हैं, यह ईरान की एक महिला की आवाज है जो इस्लामिक रिपब्लिक से तंग आ चुकी है." उन्होंने कहा, "47 साल पहले, इस्लामिक गणराज्य ने हमारे अधिकार छीन लिए और एक देश को बंधक बना लिया. आज लोगों के पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है, वे उठ खड़े हुए हैं. ईरान बढ़ रहा है."

तेहरान में लोगों का जनसैलाब

गुरुवार की शाम ईरान के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए लेकिन तेहरान और दूसरे शहर मशहद में ऐसा नहीं था. यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए, जिन्हें सुरक्षा बलों ने तितर-बितर नहीं किया. दरअसल निर्वासन में रह रहे ईरान के क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने तेहरान के अंदर रात को विरोध प्रदर्शन करने को कहा था. गुरुवार शात 8 बजे लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया था और ठीक 8 बजे तेहरान की सड़कें लोगों से पट गईं. इस वायरल वीडियो में जहां तक देखों, लोग नजर आ रहे हैं.

Advertisement

खामेनेई की सत्ता उखाड़ने के लग रहे नारे

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में प्रदर्शनकारियों की एक बड़ी भीड़ देश के उत्तर-पूर्व में मशहद में एक प्रमुख सड़क पर चलती नजर आई. यहां जो लोग नारे लगा रहे थे, वो अपने आप में एक बड़ा ऐलान था. यहां "शाह लंबे समय तक जीवित रहें" और "यह अंतिम लड़ाई है! पहलवी वापस आएगा" के नारे सुने जा सकते हैं. साथ ही कई लोगों को एक ओवरपास पर चढ़ते और वहां लगे CCTV कैमरों को हटाते हुए देखा गया.

Advertisement

ब्रॉडकास्टिंग भवन को किया आग के हवाले 

हिंसक प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने ईरान के मध्य जिले इस्फ़हान में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के ब्रॉडकास्टिंग (आईआरआईबी) भवन को आग के हवाले कर दिया. कई गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया है. यहां के एक वीडियो में प्रदर्शनकारियों को इस्फ़हान में "तानाशाह मुर्दाबाद" के नारे लगाते हुए देखा गया. प्रदर्शनकारी तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि उन्होंने शहर अपने कंट्रोल में कर लिया है.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों और सुप्रीम लीडर की सेना में गोलीबारी

ईरान के पश्चिमी शहर डेज़फुल से आए एक वीडियो में प्रदर्शनकारियों की एक बड़ी भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के बीच एक चौराहे पर गोलीबारी होती दिख रही है. 


ईरान के प्रदर्शन ने गुरुवार को एक अलग ही मोड़ दे लिया. यह प्रदर्शन पूरे ईरान में फैलने के साथ और उग्र रूप ले चुका है. अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी ने कहा कि अब तक, प्रदर्शनों के आसपास हुई हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2,270 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ईरान भर में फैली बगावत की आग, सड़क पर लग रहे 'तानाशाह मुर्दाबाद' के नारे- VIDEO बता रहे यह महाविद्रोह है

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | ED की छापेमारी के बाद Mamata Banerjee ने कर दी FIR!
Topics mentioned in this article