"हमारे आंगन में सांप...." : कनाडा में खालिस्तान के पोस्टरों पर भारतीय मूल के सांसद

लिबरल पार्टी के नेता एवं कर्नाटक के निवासी चंद्र आर्य ने इस बात को भी रेखांकित किया कि यह सिर्फ वक्त की बात है जब वे (सांप) “जान लेने के लिए डसेंगे”. उनका इशारा स्पष्ट रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के बढ़ते खतरे की ओर था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कनाडा में भारतीय मूल के सांसद ने खालिस्तान समर्थक पोस्टरों की निंदा की

कनाडा में भारतीय मूल के एक सांसद ने कुछ वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों को ‘हत्यारा' करार देने वाले खालिस्तान-समर्थक भड़काऊ पोस्टरों की निंदा की और चेतावनी दी कि “हमारे आंगन में ही सांप अपना फन उठा रहे हैं और फुंफकार रहे हैं”. लिबरल पार्टी के नेता एवं कर्नाटक के निवासी चंद्र आर्य ने इस बात को भी रेखांकित किया कि यह सिर्फ वक्त की बात है जब वे (सांप) “जान लेने के लिए डसेंगे”. उनका इशारा स्पष्ट रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के बढ़ते खतरे की ओर था.

8 जुलाई को तथाकथित “खालिस्तान मुक्ति रैली” की घोषणा करने वाले एक पोस्टर को ट्वीट करते हुए ओंटारियो प्रांत में नेपियन निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले आर्य ने कहा, “कनाडा में हिंसा और नफरत को बढ़ावा देकर खालिस्तानी हमारे अधिकारों और स्वतंत्रता के विशेषाधिकार का दुरुपयोग करने के मामले में काफी नीचे गिर चुके हैं.” आर्य ने ट्वीट किया, “हाल ही में ब्रैम्पटन परेड में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा हत्या को प्रदर्शित करने और जश्न मनाने की आलोचना से परहेज रखने के निर्वाचित अधिकारियों के कदम से उत्साहित होकर, वे (खालिस्तान समर्थक) अब खुलेआम भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा का आह्वान कर रहे हैं.”

सांसद ने ट्विटर पर लिखा, “यह देखना अच्छा है कि कनाडाई अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं. हमें इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि हमारे घर के आंगन में सांप अपना फन उठा रहे हैं और फुफकार रहे हैं.  यह केवल समय की बात है कि वे कब जान लेने के लिए काटते हैं.”

Advertisement

खालिस्तानी पोस्टर में ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में महावाणिज्य दूत अपूर्व श्रीवास्तव को खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर का “हत्यारा” बताया गया है. इसे लेकर भारत में काफी आक्रोश है.

Advertisement

ये Video भी देखें : सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तान समर्थकों ने लगाई भारतीय कांस्युलेट में आग, US ने की निंदा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बड़े Tax Reform के संकेत, अगले हफ्ते आएगा नया टैक्स बिल | New Income Tax Bill