पाकिस्तान के मंत्री भारत पर उगल रहे थे जहर, विदेशी मीडिया ने कर दी बोलती बंद- यहां वीडियो देखिए

India Air Strike on Pakistan: पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार दावा कर रहे थे कि पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर नहीं है लेकिन उन्हें एंकर ने करारा जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

India Air Strike on Pakistan: भारत के एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार विदेशी मीडिया के सामने गिड़गिड़ाते दिखे. स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अपना पक्ष रखने की कोशिश में अताउल्लाह तरार भारत पर अनर्गल आरोप लगाने लगे, लेकिन उन्हें करारा जवाब दिया गया. इंटरव्यू ले रही यल्दा हकीम एंकर ने उन्हें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान याद दिला दिया. तरार यहां दावा कर रहे थे कि पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर नहीं है और उसने हमेशा पश्चिमी सीमा पर आतंकियों से लड़ाई की है. लेकिन उन्हें एंकर ने करारा जवाब दिया.

उनसे सवाल किया गया कि भारत आतंकी शिविरों को निशाना बनाने की बात कर रहा है तो तरार ने दावा किया कि हमारे यहां ऐसा नहीं है. इस पर एंकर ने उन्हें रोकते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हाल ही में दिए बयान का जिक्र किया.

याद दिलाया कि खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक सप्ताह पहले इसी शो में स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकी गुटों को समर्थन, फंडिंग और प्रशिक्षण दिया है. इसके अतिरिक्त, पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो भी इस नीति की सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुके हैं. यहां तक कि बिलावल भुट्टो भी स्वीकार कर चुके हैं.

एंकर ने कहा, “2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता यह कहते हुए बंद कर दी थी कि पाकिस्तान आतंकियों को आश्रय दे रहा है. ऐसे में ‘पाकिस्तान में कोई आतंकी कैंप नहीं हैं' कहना आपके ही वरिष्ठ नेताओं के बयानों के विपरीत है. आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों को फंडिंग और समर्थन देना पाकिस्तान के इतिहास का हिस्सा रहा है और यह अब भी है.”

इसके जवाब में मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर नहीं हैं. हम खुद आतंकवाद के सबसे बड़े शिकार हैं. हमने आतंकवाद के खिलाफ जंग में 90,000 जानें गंवाई हैं. आज भी बलूचिस्तान और अन्य इलाकों में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं." पाकिस्तानी मंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ फ्रंटलाइन स्टेट है और उसने हमेशा पश्चिमी सीमा पर आतंकियों से लड़ा है.

Advertisement

एंकर ने फिर इतिहास याद दिलाया तो मंत्री ने कहा, 'जो रक्षा मंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि उनका मतलब गलत समझा गया है. 9/11 के बाद, पाकिस्तान आज भी आतंकवाद के खात्मे में लगा सबसे अग्रणी देश है. हम दुनिया की शांति के गारंटर हैं, क्योंकि हम आतंकवादियों और बाकी दुनिया के बीच दीवार के रूप में खड़े हैं. आपको, मैं आपको पाकिस्तान आने का निमंत्रण देना चाहता हूं, आकर देखिए.'

इस पर एंकर ने कहा, "मैंने पाकिस्तान का दौरा किया है और हम जानते हैं कि ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान के एबटाबाद में पाया गया था."

Advertisement

एंकर ने प्रश्न किया कि भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़िम्मेदार पाकिस्तान को ठहराया था. उस हमले में सुरक्षाबलों पर घातक हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट' नामक समूह ने ली थी, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन माना जाता है. इस पर पाक मंत्री ने कहा, "भारत के पास कोई सबूत नहीं है. हम जांच के लिए तैयार थे, हमने यहां तक कहा कि यूएन, यूके जैसे देशों को शामिल करें लेकिन भारत ने जांच से इनकार कर दिया और सीधे हमला कर दिया."
 

Featured Video Of The Day
UP News: कानपुर से मुंबई और गोधरा तक हंगामा | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail