India-Pakistan के बीच रेल और हवाई यात्रा क्या फिर शुरू होगी? पाकिस्तानी मंत्री ने दिया यह जवाब

India-Pakistan के बीच रिश्ते तल्ख होने से पहले पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन (PIA) लाहौर से दिल्ली के लिए सप्ताह में दो उड़ान की सेवा उपलब्ध कराती थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वर्ष 2017 में कराची से मुंबई की साप्ताहिक उड़ान वाणिज्यिक कारणों से निलंबित कर दी गई थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

पाकिस्तान (Pakistan) के रेलवे एवं उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और भारत (India) के बीच हवाई और रेल संपर्क बहाल करने को लेकर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं हो रहा है. वर्ष 2019 में भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर (J&K) को दिये गये विशेष दर्जे को हटाने के बाद से दोनों देशों के बीच हवाई और सड़क संपर्क ठप है. इसके चलते समझौता एक्सप्रेस और लाहौर-दिल्ली बस सेवा भी निलंबित हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘फिलहाल पाकिस्तान और भारत के बीच रेल और हवाई संपर्क बहाल करने को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.''

दोनों देशों में रिश्ते तल्ख होने से पहले पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन (पीआईए) लाहौर से दिल्ली के लिए सप्ताह में दो उड़ान की सेवा उपलब्ध कराती थी.

वर्ष 2017 में पीआईए की कराची से मुंबई की साप्ताहिक उड़ान वाणिज्यिक कारणों से निलंबित कर दी गई थी.

Featured Video Of The Day
Police Playing PUBG Viral Video: बीच Court में PUBG, Beed Family Court में Police का Viral Video