कैपिटल हिंसा केस में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें बढ़ीं, हाउस पैनल की आपराधिक आरोप दायर करने की सिफारिश

यूएस कैपिटल हिंसा की जांच करने वाली कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को सिफारिश की कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ आपराधिक आरोप दायर किए जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें में इजाफा
वाशिंगटन:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब यूएस कैपिटल हमले की जांच करने वाली कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को सिफारिश की कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ आपराधिक आरोप दायर किए जाएं. हाउस पैनल ने सर्वसम्मति से न्याय विभाग से विद्रोह को उकसाने, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने, अमेरिकी सरकार को धोखा देने की साजिश रचने और झूठे बयान देने के लिए ट्रंप पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

प्रतिनिधि जेमी रस्किन ने हाउस पैनल के निष्कर्षों को रेखांकित करते हुए कहा, "समिति ने महत्वपूर्ण सबूत विकसित किए हैं कि राष्ट्रपति ने हमारे संविधान के तहत सत्ता के शांतिपूर्ण बदलाव को बाधित करने का इरादा रखा था." जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थक घुस गए थे, जिसके बाद वहां हिंसा हो गई. इस हिंसा में कई लोग मारे गए थे जबकि बहुत से लोग घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें : Study: सूर्य के साथ प्रलयकारी टक्कर की ओर बढ़ रहा ये ग्रह, क्या खत्म हो जाएगी दुनिया?

ये भी पढ़ें : Amazon पर ऑर्डर किया 1.2 लाख का MacBook, डिलीवरी में मिला कुत्तों का खाना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया