इजराइल में म्‍यूजिकल फेस्टिवल को हमास ने बनाया था निशाना, 260 शव मिले: रिपोर्ट

नेचर पार्टी में हजारों युवाओं ने भाग लिया था, जो फिलिस्तीनी बंदूकधारियों का पहला निशाना बने थे. इजराइली मीडिया ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं ने अकेले यहां से 260 शव एकत्र किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पार्टी में मौजूद युवा बंदूकधारियों का पहला लक्ष्य बन गए. 
तेल अवीव:

अरिक नानी शुक्रवार की रात को अपना 26वां जन्मदिन मनाने के लिए दक्षिणी इजराइल (Israel) में एक डांस पार्टी में गए थे. हालांकि उन्‍हें वहां से भागना पड़ा क्‍योंकि मिसाइलें बरस रही थीं और हमास (Hamas) के बंदूकधारियों ने भागने की कोशिश कर रहे लोगों को गोली मार दी. गाजा के नजदीक किबुत्ज रीम के पास नेचर पार्टी में हजारों युवाओं ने भाग लिया था, जो पिछले कुछ दशकों में देश पर सबसे बड़े हमले में शनिवार तड़के इजराइल में घुसने वाले फिलिस्तीनी बंदूकधारियों का पहला लक्ष्य बन गए. 

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, उन्‍होंने बताया, "मैंने हर दिशा से गोलियां सुनीं, वे हम पर दोनों ओर से गोलीबारी कर रहे थे." उन्‍होंने कहा, "हर कोई भाग रहा था और नहीं जानता था कि क्या करना है. यह पूरी तरह से अराजकता थी."

रॉकेट की आग जैसे ही चारों ओर फैली, पार्टी में शामिल घबराए हुए लोगों ने किसी भी तरह से भागने की कोशिश की. 

23 साल की जोहर मारीव ने कहा, "एक समय मैं और मेरा एक दोस्त उन लोगों के साथ एक कार में चढ़ गए जिन्हें हम नहीं जानते थे और गाड़ी चलाने लगे." उन्‍होंने बताया कि वह  कार में आग लगने के बाद पैदल भाग गए और घंटों तक छिपे रहे जब तक कि उन्हें बचाया नहीं गया. लेकिन उसका बॉयफ्रेंड मैटन, जो पार्टी में काम कर रहा था, अभी भी लापता है. 

गाजा में कम से कम 700 इजरायली मारे गए और दर्जनों लोगों का अपहरण कर लिया गया. इस घटना से उस देश को गहरा झटका लगा है, जो लंबे समय से अपनी बेहद कुशल सैन्य और सुरक्षा सेवाओं पर गर्व करता था. इजराइली मीडिया ने कहा कि है कि अकेले नेचर पार्टी से आपातकालीन सेवाओं ने 260 शव एकत्र किए हैं. 

मारीव ने कहा, "आज सुबह ही मुझे समझ में आया कि जो कुछ हुआ उसका पैमाना क्या था, जो कुछ हुआ वह केवल पार्टी में नहीं था, बल्कि पूरे दक्षिण में आग लगी हुई थी."

Advertisement

प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले पर अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देने की कसम खाई है और इजरायली जेट विमानों ने गाजा पर लगातार बमबारी की है, जिसमें 400 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. 

शनिवार तड़के जब मिसाइलें उड़नी शुरू हुईं तो दक्षिणी और मध्य इजराइल में चेतावनी सायरन बजने लगे तो लोगों ने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश करना शुरू किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* Israel Palestine Conflict : जंग तेज हुई तो क्‍या होंगे नतीजे? जानिए तीसरे विश्‍व युद्ध को लेकर क्‍या बोले विशेषज्ञ
* इज़राइल-फिलिस्तीन युद्ध को लेकर दुनिया के देशों ने क्या कहा?
* Explainer: जानें हथियारों के मामले में इजराइल के मुकाबले हमास की कितनी है ताकत?

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा