जर्मनी में हवाईअड्डे पर गतिरोध करीब 16 घंटे बाद खत्म, बच्ची को बंधक बनाने वाला गिरफ्तार

हैम्बर्ग पुलिस ने अपने ताजा अपडेट में कहा कि बच्ची को बंधक बनाए जाने की स्थिति खत्म हो गई, संदिग्ध व्यक्ति और उसकी बेटी कार से बाहर आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
हैम्बर्ग के एयरपोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

जर्मनी में हैम्बर्ग हवाईअड्डे पर परिचालन ठप कर देने वाला बंधक संकट करीब 16 घंटे तक खिंचने के बाद समाप्त हो गया. पुलिस ने कहा कि 35 साल के एक शख्स ने अपनी चार साल की बेटी को बंधक बना लिया था और एयरपोर्ट परिसर में घुस गया था.

हैम्बर्ग पुलिस ने अपने ताजा अपडेट में कहा कि बच्ची को बंधक बनाए जाने की स्थिति खत्म हो गई, संदिग्ध व्यक्ति और उसकी बेटी कार से बाहर आ गए हैं. इमरजेंसी सर्विसेज ने बिना किसी प्रतिरोध का सामना किए उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि बच्ची को कोई नुकसान नहीं हुआ.

जर्मनी में एक शख्स के एक बच्ची को बंधक बनाकर हैम्बर्ग हवाई अड्डे पर पहुंचने के कारण गतिरोध की स्थिति 16 घंटे तक बनी रही. इन हालात में हवाई यातायात भी प्रतिबंधित रहा. इस पर हैम्बर्ग पुलिस ने कहा था कि हवाई अड्डे में प्रवेश करना अभी संभव नहीं है.

जर्मनी में हैम्बर्ग के हवाई अड्डे पर शनिवार को एक हथियारबंद व्यक्ति ने अपने वाहन से गेट तोड़ दिया था और परिसर में गोलीबारी की थी. इसके बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं थीं और सभी टर्मिनलों के एंट्री गेट सील कर दिए गए थे. रूस की समाचार एजेंसी टीएएसएस ने जर्मनी के अखबार बिल्ड एम सोनटैग का हवाला देते हुए यह जानकारी दी थी.

सिक्योरिटी बैरियर तोड़कर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस एरिया में पहुंचा शख्स

जर्मन अखबार के मुताबिक, टर्मिनल वन के सामने एक कार में एक अज्ञात शख्स देखा गया था. वह सिक्योरिटी बैरियर को तोड़कर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस एरिया में चला गया था. इसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे. 

हैम्बर्ग हवाई अड्डे ने अपनी वेबसाइट पर कहा था, "हैम्बर्ग हवाई अड्डे के एप्रन पर पुलिस की कार्रवाई के कारण चार नवंबर को कोई टेक-ऑफ और लैंडिंग नहीं होगी. सभी प्रभावित यात्रियों को सीधे एयरलाइन से संपर्क करना चाहिए."

Advertisement
हवाईअड्डे पर आरोपी ने हवाई फायर किए

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि आज तड़के करीब दो बजे (IST) एक बंदूकधारी ने हैम्बर्ग हवाईअड्डे के सिक्योरिटी गेट को तोड़कर अपनी कार घुसा दी. उसने दो हवाई फायर किए और दो ज्वलनशील पदार्थ से भरीं जलती हुई बोतलें कार से बाहर फेंक दीं.

पुलिस ने कहा कि कार के अंदर दो व्यक्ति थे. उसमें एक 35 वर्षीय शख्स और एक चार साल की बच्ची थी. कार को एक प्लेन के नीचे पार्क किया गया था. पुलिस ने आशंका जताई थी कि बंधक की स्थिति के पीछे संभवतः बच्ची की कस्टडी को लेकर लड़ाई है. पुलिस ने कहा था कि लड़की की मां ने पहले उसे बताया था कि बच्ची का पिता बच्ची के संपर्क में था.

Advertisement
बच्ची की मां ने उसके अपहरण की सूचना दी थी

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कार ड्राइवर की पत्नी ने इमरजेंसी कॉल करके पुलिस को अपनी बच्ची के अपहरण की सूचना दी थी.

जर्मनी के न्यूज पोर्टल एनडीआर के मुताबिक, बच्ची स्टेज में अपनी मां के साथ रह रही थी. कल बक्सटेहुड के 35 साल के शख्स ने महिला से उसकी बेटी को "जबरन छीन लिया."

Advertisement
एयरपोर्ट पर विमानों को खाली कराया गया

डीडब्ल्यू (DW) की रिपोर्ट के मुताबिक हवाई अड्डे पर तुर्की एयरलाइंस के एक विमान के साथ-साथ अन्य एयरलाइंस के विमानों को भी खाली करा लिया गया था. अधिकारियों ने टर्मिनल की इमारतों को खाली करा लिया था. गतिरोध के चलते आज 60 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं जिससे 3000 से अधिक यात्री प्रभावित हुए. हैम्बर्ग पुलिस ने पहले कहा था कि इमरजेंसी सर्विसेज की एक बड़ी टुकड़ी हवाई अड्डे पर मौजूद हैं. 

(इनपुट एफपी और एएनआई से)

Featured Video Of The Day
Champions Trophy में इंडिया की जर्सी पर होगा Pakistan का लोगो, India ने England को 7 विकेट से हराया
Topics mentioned in this article