फ्रांस की कंपनी Hermes ने अपने हर कर्मचारी को दिया ₹ 3,50,000 से अधिक का बोनस

पेरिस स्थित यह फर्म चमड़े के सामान, फैशन के सामान, घर की सजावट, आभूषण, घड़ी, रेडी-टू-वियर और लाइफस्टाइल उत्पाद के लिए मशहूर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो

फ्रांस की लग्जरी डिजाइन कंपनी Hermesने माह के अंत में अपने हर कर्मचारी को 4,000 यूरो (3,52,024 रुपये) का असाधारण बोनस देने का ऐलान किया है. पेरिस स्थित यह फर्म चमड़े के सामान, फैशन के सामान, घर की सजावट, आभूषण, घड़ी, रेडी-टू-वियर और लाइफस्टाइल उत्पाद के लिए मशहूर है. समाचार पत्र Le Monde के अनुसार, यह बोनस वर्ष 2022 में फ्रांस में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में 6% की वृद्धि और जनवरी 2022 में 100यूरो (लगभग 9,000 रुपये) की वृद्धि के बाद दिया गया.

Hermes के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी (CEO) एक्सल डुमास ने ग्रुप के वार्षिक परिणामों को पेश करते हुए कहा कि फ्रांस में 12,400 Hermes कर्मचारियों को सालाना 17 महीने के वेतन के बराबर वेतन मिलता है, जिसमें प्रॉफिट शेयरिंग और इनसेंटिव बोनस शामिल हैं. 

उन्‍होंने यह भी कहा कि यह बोनस भुगतान "वैल्यू शेयरिंग" पॉलिसी का हिस्‍सा है और शेयरहोल्‍डर्स को भुगतान किए गए डिविडेंट (लाभांश) में वृद्धि के साथ मेल खाता है. न्‍यूज रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस 'पुरस्‍कार' को वर्ष 2022 में कंपनी को हुए असाधारण लाभ की परिणति माना जा सकता है. पिछले वर्ष हाथ से सिले हुए हैंडबैंग के लिए मशहूर इस ब्रांड ने 11.6 बिलियन यूरो की बिक्री की जो कि वर्ष 2021 की तुलना में 21% अधिक है.  

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
NDTV Powerplay | 'हम हिंदुत्व की बात करेंगे.. 'जय श्री राम' के लिए हमने भी कुर्बानी दी है'
Topics mentioned in this article