यूरोपीय संघ और जी7 के नेताओं ने मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने से रोकने का किया आग्रह

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया पर कहा, "सभी पक्षों को क्षेत्र में तनाव बढ़ाने से बचना चाहिए और स्थिरता बहाल करने के लिए काम करना चाहिए."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रविवार को एक बैठक में जी7 के नेताओं ने सभी पक्षों से तनाव कम करने और संयम बरतने का आह्वान किया.
ब्रुसेल्स/रोम:

यूरोपीय संघ (ईयू) और ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) के नेताओं ने इजरायल (Israel) पर ईरान (Iran) के जवाबी हमलों के बाद मध्य पूर्व में स्थिति को और तनावपूर्ण होने से रोकने का आह्वान किया है. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा," क्षेत्र में तनाव बढ़ने से रोकने के लिए सब कुछ किया जाना चाहिए. रक्तपात से बचा जाना चाहिए. हम अपने सहयोगियों के साथ स्थिति पर नजर रख रहे हैं."

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया पर कहा, "सभी पक्षों को क्षेत्र में तनाव बढ़ाने से बचना चाहिए और स्थिरता बहाल करने के लिए काम करना चाहिए." यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल ने सोशल मीडिया पर सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया.

बोरेल ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए 16 अप्रैल को यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के मंत्रियों की एक असाधारण बैठक बुलाई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक बैठक में जी7 के नेताओं ने सभी पक्षों से तनाव कम करने और संयम बरतने का आह्वान किया.

जी7 के नेताओं ने हमास द्वारा इजराइली बंधकों को रिहा करने व गाजा संघर्ष को समाप्त करने की भी बात कही. ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने रविवार को कहा कि ईरान अब इज़राइल के खिलाफ जवाबी सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें : 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: Lalu Yadav Health Update | PM Modi Thailand-Sri Lanka Visit | Waqf Bill | Weather