ट्रंप को मस्‍क की खुली चुनौती- 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हुआ तो अगले ही दिन बनाऊंगा नई पार्टी

मस्क ने ट्रंप के इस बिल को पागलपन बताया है. साथ ही कहा है कि ये आम टैक्‍सपेयर्स पर बोझ की तरह होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एलन मस्‍क
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एलॉन मस्क ने ट्रंप के वन बिग, ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की है.
  • उन्होंने कहा कि इस बिल के पारित होने पर वह नई पार्टी बनाएंगे.
  • मस्क ने ट्रंप के इस बिल को पागलपन और टैक्‍सपेयर्स पर बोझ बताया है.
  • इस बिल में 4.5 ट्रिलियन डॉलर के खर्च का प्रावधान है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के करीबी रहे अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी राष्ट्रपति के 'वन बिग, ब्यूटीफुल बिल' की एक बार फिर कड़ी आलोचना करते हुए एक नई चुनौती दे डाली है. उन्‍होंने कहा कि अगर सीनेट इस बिल को मंजूरी देती है, तो वह अगले ही दिन 'अमेरिकन पार्टी' नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. मस्क ने ट्रंप के इस बिल को पागलपन बताया है. साथ ही कहा है कि ये आम टैक्‍सपेयर्स पर बोझ की तरह होगा. 

आने वाले कुछ दिनों में ये साफ होना है कि वॉशिंगटन में 'बिल' चलेगा या 'बिलियनियर' की चलेगी.

क्‍या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल'? 

'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'  टैक्स कटौती, सेना का बजट बढ़ाने और अवैध प्रवासियों की बड़े पैमाने पर देश से निकासी जैसी योजनाओं पर खर्च बढ़ाने से जुड़ा है, जिसका मस्‍क शुरू से खुलकर विरोध करते रहे हैं.  

  • ट्रंप इस बिल के जरिए 2017 में लागू किए गए टैक्स में कटौती को और आगे बढ़ाना चाहते हैं.
  • इस बिल में 4.5 ट्रिलियन डॉलर के खर्च का प्रावधान है.
  • इसमें सेना पर ज्यादा खर्च, बॉर्डर सिक्योरिटी और अवैध प्रवासियों की डिपोर्टेशन का बजट शामिल है.

आलोचकों का कहना है कि इस बिल से अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 3.3 ट्रिलियन डॉलर और बढ़ जाएगा और गरीबों के लिए हेल्थकेयर में करीब 1 ट्रिलियन डॉलर की कटौती होगी.

एलन मस्क बोले- 'अगर ये बिल पास हुआ तो...'

एलन मस्क ने इस बिल का तीखा विरोध करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'हर वो सांसद जो खर्च कम करने की बात करता है और फिर इस ऐतिहासिक कर्ज बढ़ाने वाले बिल के पक्ष में वोट देता है, उसे शर्म आनी चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर इस बिल के पक्ष में किसी ने वोट किया, तो अगले साल मैं उन्हें उनके प्राइमरी चुनाव में हराकर ही दम लूंगा– चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े.'

'...ताकि लोगों को मिले नया विकल्‍प!'

मस्क ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर ये बिल पास हुआ, तो वे एक नई पार्टी बनाएंगे. उन्होंने लिखा, 'अगर ये पागलपन भरा खर्च वाला बिल पास हो गया, तो अगली सुबह अमेरिकन पार्टी बना दी जाएगी. अब वक्त है कि लोगों को डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के अलावा भी कोई विकल्प मिले.'

Advertisement

सीनेट में वोटिंग की जंग

अमेरिकी सीनेट में सोमवार को बिल को लेकर लंबी वोटिंग चली. इसमें संशोधन पर अलग-अलग वोटिंग होनी होती है.
पहले 7 घंटों में केवल 14 वोट हो पाए. रिपब्लिकन पार्टी, जिसमें ट्रंप का वर्चस्व है, इसे शुक्रवार तक पास कराना चाहती है. सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी की बहुत कम बहुमत है, जबकि सभी डेमोक्रेट इस बिल का विरोध कर रहे हैं. अगर सीनेट में पास हो गया तो अगला स्टेज होगा हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव, जहां कुछ रिपब्लिकन भी विरोध कर सकते हैं.

Advertisement

मस्क और ट्रंप में टकराव  

मस्क ने शनिवार को सीनेट के नए ड्राफ्ट बिल को 'पागलपन और बर्बादी वाला' बताया. उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म हो जाएंगी और रणनीतिक नुकसान होगा. पहले भी मस्क इस बिल का विरोध कर चुके हैं. ट्रंप और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर सीधी जुबानी जंग भी देखने को मिलती रही है. मस्क ने एक पोस्ट में ट्रंप और कुख्यात जेफरी एप्स्टीन के बीच कथित संबंधों का भी जिक्र किया था, जिसे बाद में हटा लिया था.  

ट्रंप जहां इस बिल को अपनी नीतियों की जीत बता रहे हैं, वहीं मस्क इसे अमेरिका के लिए खतरनाक कह रहे हैं. बिल पास होने की स्थिति में ट्रंप को बड़ा राजनीतिक फायदा मिलेगा, लेकिन मस्क की धमकियों और नई पार्टी की घोषणा ने अमेरिकी राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff पर तनाव, PM Modi का आत्मनिर्भर दांव! | Independence Day 2025