नेपाल में 5 घंटे में 3 बार आया भूकंप, भूस्खलन से दर्जनों घर ढहे, अब तक 6 की मौत

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नेपाल में आए भूकंप की वजह से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई.
काठमांडू:

नेपाल में मंगलवार रात 09:07 बजे से लेकर बुधवार तड़के 2:12 बजे तक पांच घंटे के भीतर तीन बार भूकंप आया. सभी 3 भूकंपों का केंद्र नेपाल का डोती जिला रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार तड़के नेपाल में आए भूकंप की वजह से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, डोटी जिले में एक घर गिर गया था, जिसके मलबे में दबने से इन लोगों की मौत हो गई. 

नेपाल में 08 नवंबर को स्थानीय समयानुसार रात 09:07 बजे पहला भूकंप आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 थी. दूसरी बार रात 09:56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, इसकी तीव्रता तीव्रता 4.1 मापी गई. फिर बुधवार तड़के  02.12 बजे 6.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

न्यूज एजेंसी ने मुख्य जिला अधिकारी कल्पना श्रेष्ठा के हवाले से लिखा है कि पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, 'पांच जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे जिले में अलग-अलग जगह भूस्खलन की वजह से दर्जनों घर ध्वस्त हो गए.'

नेपाल में 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली समेत कई इलाकों में महसूस किए गए तेज झटके : 10 बड़ी बातें

अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए नेपाली सेना को तैनात किया गया है.

बता दें, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था. राजधानी के कई इलाकों में रात लगभग 1.57 बजे लोग इन भूकंप के झटकों से अचानक जगे.

Advertisement

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज़ झटके, नेपाल में आया था भूचाल

भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था. दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Nag Panchami 2025 पर थतिया विशहरी मंदिर से निकली सांपों के साथ भव्य जुलूस, देख रह जाएंगे दंग
Topics mentioned in this article