डोनाल्ड ट्रंप ने जारी की तस्वीर, खुद को बताया वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति

अमेरिका ने वेनेजुएला में बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया. डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को सोशल मीडिया पर ‘Acting President of Venezuela’ बताया. अमेरिका ने तेल पर नियंत्रण और सत्ता हस्तांतरण के लिए तीन-स्टेप प्लान तैयार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुद को Acting President of Venezuela बताया है
  • अमेरिका ने वेनेजुएला में सैन्य हमले कर राष्ट्रपति मादुरो और फर्स्ट लेडी को गिरफ्तार किया है
  • ट्रंप ने वेनेजुएला के तेल संसाधनों पर नियंत्रण की शर्त रखी है और आगे सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यूयॉर्क:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TRUTH पर एक चौंकाने वाली पोस्ट की. इस पोस्ट में उन्होंने खुद को ‘Acting President of Venezuela' बताया. पोस्ट में एक एडिटेड विकिपीडिया पेज दिखाया गया, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी 2026 से वेनेजुएला का मौजूदा राष्ट्रपति बताया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ये पोस्ट इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

अमेरिका ने गिराई वेनेजुएला सरकार

अमेरिका ने जनवरी की शुरुआत में वेनेजुएला की सरकार को गिराने के लिए बड़े पैमाने पर सैन्य हमले किए. इस ऑपरेशन में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और फर्स्ट लेडी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका तब तक वेनेजुएला की सरकार चलाएगा जब तक एक “सुरक्षित और उचित सत्ता हस्तांतरण” सुनिश्चित नहीं हो जाता. हालांकि, वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने निकोलस मादुरो की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें : ईरान की अमेरिका को खुली चुनौती, कहा- 'अगर हमला हुआ तो US सेना और इजरायल हमारे निशाने पर होंगे'

तेल पर ट्रंप का फोकस

डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर मादुरो के करीबी लोग अमेरिकी शर्तों का पालन नहीं करते, तो आगे भी सैन्य कार्रवाई की जाएगी. उनकी शर्तों में सबसे अहम है वेनेजुएला के तेल पर कंट्रोल. ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका 50 मिलियन बैरल वेनेजुएला क्रूड ऑयल को रिफाइन और बेचने की योजना बना रहा है. अमेरिकी बलों ने बुधवार को वेनेजुएला से जुड़े कई ऑयल टैंकर भी जब्त कर लिए.

ये भी पढ़ें : अमेरिका में भयानक गोलीबारी, हमलावर ने छह को गोलियों से भून डाला, 7 साल के बच्चे को भी नहीं बख्शा

अमेरिकी योजना के तीन चरण

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वेनेजुएला के लिए तीन-स्टेप प्लान तैयार है जिसमें पहला है मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश को स्थिर करना और रिकवरी फेज में अमेरिकी तेल कंपनियों को एक्सेस देना फिर सत्ता हस्तांतरण की निगरानी करना. रुबियो ने कहा, “हमारे पास अब ऐसा प्रोसेस है जिससे हम अंतरिम सरकार पर पूरा नियंत्रण और दबाव बनाए रख सकते हैं.”

Advertisement

Featured Video Of The Day
Vande Bharat Sleeper और 8 Amrit Bharat समेत 11 नई Trains शुरू, जानें Route और किराया | Railway