वेनेजुएला से तेल खरीदने पर ट्रंप लगाएंगे 25% टैरिफ, आंकड़े बता रहे भारत पर कैसे असर होगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 24 मार्च को कहा कि वह वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
एएफपी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 24 मार्च को कहा कि वह वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. यह एक ऐसा कदम है जो चीन और भारत सहित एशियाई बाजारों को प्रभावित कर सकता है, और ग्लोबल इकनॉमी में ताजी अनिश्चितता पैदा कर सकता है.

ट्रंप ने क्या कहा है?

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर लिखा, "वेनेजुएला अमेरिका और उस आजादी के खिलाफ बहुत शत्रुतापूर्ण रहा है जिसका हम समर्थन करते हैं… इसलिए, कोई भी देश जो वेनेजुएला से तेल और/या गैस खरीदता है, उसे हमारे देश के साथ होने वाले किसी भी व्यापार पर अमेरिका को 25% टैरिफ का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जाएगा."

ट्रंप ने सोमवार को जिस आदेश पर साइन किया है उसमें वेनेजुएला के तेल के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खरीदारों को टारगेट किया गया है और उनपर 25 प्रतिशत की यह टैरिफ 2 अप्रैल से प्रभावी हो सकती है. ट्रंप के आदेश के अनुसार, जिस दिन किसी देश ने आखिरी बार वेनेजुएला से तेल आयात किया हो, उसके एक साल बाद 25 प्रतिशत का टैरिफ खत्म हो जाएगा. यदि अमेरिका चाहे तो उसके पहले भी टैरिफ खत्म किया जा सकता है.

ट्रंप ने घोषणा उस समय की है जब अमेरिका और वेनेजुएला के बीच डिपोर्टेशन (निर्वासन) को पिछले महीने रोक दिया गया था. ट्रंप ने दावा किया था कि वेनेजुएला निर्वासित प्रवासियों को जल्दी से रिसीव करने के समझौते पर खरा नहीं उतरा है. वेनेजुएला ने बाद में कहा कि वह अब प्रवासियों को लेकर अमेरिका से आ रही फ्लाइट को स्वीकार नहीं करेगा.

इसका भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

अमेरिकी राष्ट्रपति की इस कार्रवाई से चीन और भारत पर असर पड़ सकता है. वजह है कि वेनेजुएला चीन-भारत के साथ और अमेरिका और स्पेन को तेल निर्यात करता है.

दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में, भारत वेनेजुएला के कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) का शीर्ष खरीदार था. दिसंबर 2023 में, नई दिल्ली ने प्रति दिन लगभग 191,600 बैरल का आयात किया, जो अगले महीने में बढ़कर 254,000 से अधिक हो गया. जनवरी 2024 में, भारत वेनेजुएला के कुल तेल निर्यात का लगभग आधा (महीने के लिए लगभग 557,000 बीपीडी) आयात कर रहा था.

2024 में, भारत ने वेनेजुएला से 22 मिलियन बैरल तेल का आयात किया, जो देश की कुल कच्चे तेल की खरीद का 1.5 प्रतिशत था. एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में वेनेजुएला ने चीन को प्रति दिन लगभग 500,000 बैरल तेल का निर्यात किया और अमेरिका के लिए यह आंकड़ा 240,000 बैरल था.

तेल की कीमतों ने मारी उछाल

ट्रंप की घोषणा के बाद सोमवार को तेल की कीमतों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 84 सेंट या 1.2 प्रतिशत बढ़कर 73 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 83 सेंट या 1.2 प्रतिशत बढ़कर 69.11 डॉलर पर था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप की ‘पैसा दो- US नागरिकता लो' वाली गोल्ड कार्ड स्कीम हिट, एक दिन में 1000 बेचने का दावा

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड
Topics mentioned in this article