'डियर पुतिन, अगर मैं आपकी मां होती.....'- रूसी राष्ट्रपति पर वीडियो बनाकर ट्रोल हो गई ये एक्ट्रेस

Russia-Ukraine Crisis: इस वीडियो में एनालिन मैककॉर्ड कहा रही हैं कि "प्रिय राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, मुझे बहुत अफ़सोस है कि मैं आपकी माँ नहीं. “अगर मैं तुम्हारी माँ होती तो तुम्हें काफी प्यार करती.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Russia Crisis: अभिनेत्री ने रूस से की यूक्रेन पर किए हमले को समाप्त करने की अपील
नई दिल्ली:

Russia-Ukraine War: अमेरिकी अभिनेत्री एनालिन मैककॉर्ड (AnnaLynne McCord) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. जिसमें ये रूस से यूक्रेन पर हमले को समाप्त करने की अपील करती हुई नजर आ रही है. हालांकि वीडियो में अमेरिकी अभिनेत्री एनालिन मैककॉर्ड ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके कारण अब उनका मजाक बनाया जा रहा है. दरअसल इस वीडियो में एनालिन मैककॉर्ड ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मां होने की इच्छा जाहिर की और उन्हें खूब प्यार करने की बात कही है. 

2:20 मिनट की इस वीडियो में एनालिन मैककॉर्ड कहा रही हैं कि "प्रिय राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, मुझे बहुत अफ़सोस है कि मैं आपकी माँ नहीं. “अगर मैं तुम्हारी माँ होती तो तुम्हें काफी प्यार करती. अगर मैं तुम्हारी माँ होती और ये दुनिया ठंडी होती, तो मैं तुम्हें गर्म करने के लिए मर जाती.” मैं तुम्हें जीवन देने के लिए मर जाती,” अपनी इस वीडियो को लेकर एनालिन मैककॉर्ड सोशल मीडिय पर काफी ट्रोल हो रही हैं. 

कौन है एनालिने मैककॉर्ड 

34 साल की एनालिन मैककॉर्ड एक अमेरिकी अभिनेत्री होने के साथ-साथ कार्यकर्ता और मॉडल भी हैं. इन्होंने  90210 और 68 किल नामक फिल्मों में काम किया है. 


ये भी पढ़ें- अगर पुतिन NATO देशों में घुसे तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा : US राष्ट्रपति जो बाइडन

गौरतलब है कि रूसी सेना ने गुरुवार को यूक्रेन पर जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमला किया, जिससे पश्चिम के सबसे बुरे डर की पुष्टि हुई. ये दूसरे विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में एक राज्य द्वारा दूसरे के खिलाफ सबसे बड़ा हमला है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के अनुसार हमले के पहले दिन ही यूक्रेन में 137 हीरो लोगों की मौत हुई है. 

Video: गुड मॉर्निंग इंडिया: रूस के हमले में पहले दिन यूक्रेन में 137 लोगों की मौत, 300 से ज्‍यादा घायल

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Trump Tariffs on China | Waqf Bill Protest | Gujarat Congress | Jaipur Hit & Run Case