'हम ऐसा ब्रिटेन बनाएंगे, जहां हमारे बच्चे और पोते अपने दीये जला सकें' : दीवाली रिसेप्शन में बोले ऋषि सुनक 

मंगलवार को भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. 42 साल के ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की. किंग ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा और नई सरकार बनाने को कहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दीवाली रिसेप्शन में शामिल हुए ऋषि सुनक.

ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास से दीवाली की शुभकामनाएं दी. दीवाली के स्वागत समारोह में सुनक ने ब्रिटेन को एकजुट करने का संकल्प लिया और कहा, 'हम ऐसा ब्रिटेन बनाएंगे, जहां हमारे बच्चे और पोते अपने दीये जला सकें. नंबर 10 में आज रात की दीवाली रिसेप्शन में आकर बहुत अच्छा लगा. सभी को दीवाली की शुभकामनाएं.'

मंगलवार को भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. 42 साल के ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की. किंग ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा और नई सरकार बनाने को कहा. इसके बाद सुनक ने प्रधानमंत्री के तौर पर पहला भाषण दिया. भाषाण के दौरान उनकी कलाई पर मौली बंधा देखा गया.

भाषण में ऋषि सुनक ने कहा- 'देश इस वक्त मुश्किल में है. पूर्व PM लिज ट्रस से कुछ गलतियां हुईं हैं. अब हम इन्हें सुधारेंगे.' सुनक ने कहा, 'लिज़ ट्रस इस देश में विकास और सुधार करना चाहती थीं. यह गलत नहीं था. यह एक नेक उद्देश्य है और मैंने बदलाव लाने के लिए उनकी बेचैनी की प्रशंसा की. लेकिन कुछ गलतियां की गईं, जो बुरे इरादों से नहीं हुईं, लेकिन फिर भी गलतियां हुईं. जिन्हें अब सुधारना है.'

यह भी पढ़ें-

एलन मस्क ने ट्विटर पर अपना बायो बदला, खुद के लिए 'चीफ ट्वीट' लिखा

छठ पूजा पर भीड़ को देखते हुए रेलवे का विशेष इंतजाम, इन रूट्स पर चलाईं 250 स्पेशल ट्रेनें

भोपाल में गैस लीक होने से हड़कंप, सांस लेने में तकलीफ के बाद लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कैसे फैला हज़ारों करोड़ के ड्रग्स का जाल?

Featured Video Of The Day
IC 814 Kandhar Hijack: हाईजैक की घटना का क्या था Mumbai Connection | Underworld Diary