टीके लेने वाले यात्रियों के लिए ब्रिटेन ने नियमों में छूट दी, भारत-ब्रिटेन मार्ग पर भी कुछ छूट

कोविड-19 जोखिम स्तर के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में से अधिकतर को चार अक्टूबर से खत्म कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
लंदन:

ब्रिटेन (Britain) की सरकार ने शुक्रवार को Covid-19 रोधी टीके की पूरी खुराक ले चुके लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियमों में बड़ी छूट की घोषणा की. इससे भारत और ब्रिटेन के बीच यात्रा करनेवाले लोगों को लाभ मिलेगा. कोविड-19 जोखिम स्तर के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में से अधिकतर को चार अक्टूबर से खत्म कर दिया है. इससे भारत को फायदा होगा और अब ब्रिटेन में टीके की खुराक लेने वाले भारतीय प्रवासी लोगों को अनिवार्य पीसीआर जांच के संबंध में कम भार आएगा.

ब्रिटेन में अगले सप्ताह से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगेगी

हालांकि उन देशों की विस्तृत सूची में भारत का नाम नहीं है, जिनके टीकों को इंग्लैंड में मान्यता है. इसका मतलब है कि वैसे भारतीय जिन्होंने कोविशील्ड (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार ऑक्सफ़ोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीका) की खुराक ली है, उन्हें अब भी रवाना होने से पहले पीसीआर जांच और ब्रिटेन पहुंचने पर भी आगे जांच से गुजरना होगा.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Supreme Court का बड़ा स्टेटमेंट | अगली सुनवाई तक क्या नहीं बदलेगा? | Waqf Amendment Case
Topics mentioned in this article