गाजा में फिर ब्लैकआउट : इजरायल की भीषण बमबारी, जान बचाने की शहर में मची अफरा-तफरी

सेंटर गाजा में एक रिहायशी इलाके पर इजरायल ने बम बरसाए. इन हमलों में कई इमारतें जमींदोज हो गईं. मिस्र की सीमा के पास राफाह में भी एक इमारत इजरायली हमले के कारण तबाह हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
इजरायल ने संघर्ष के दौरान हमास से गाजा बॉर्डर के क्षेत्रों का कंट्रोल वापस ले लिया है.
तेल अवीव/गाजा:

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Israel-Palestine Conflict) के बीच 7 अक्टूबर 2023 से जंग चल रही है. बीच में 6 दिनों का सीजयफायर (Israel-Hamas War) हुआ था, लेकिन इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास के ठिकानों में हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली सेना ने गाजा में कई रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया है. इजरायल आर्मी की ओर से हुई बमबारी ने लोगों की दहशत को और बढ़ा दिया है. बड़ी संख्या में लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा में एक बार फिर से ब्लैकआउट हो गया. इजरायल की ओर से हुई भारी बमबारी के बाद यहां सभी इंटरनेट और कम्युनिकेशन सर्विसेज बंद कर दी गई हैं.

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, गाजा में टेलीकम्युनिकेशन ऑपरेटरों ने शुक्रवार को इस ब्लैकआउट की रिपोर्ट दी है. एजेंसियों ने कहा है कि वे गाजा पट्टी में अपनी टीमों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. गाजा में प्रमुख ऑपरेटर पलटेल (Paltel) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक बयान में अपनी कम्युनिकेशन  और नेटवर्क सर्विस के ठप होने की पुष्टि की.

गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, गाजा पर इजरायल की बमबारी में कम से कम 23,708 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. 

रिहायशी इलाके पर इजरायल की बमबारी
बुधवार को इजरायल के हवाई हमलों में गाजा पट्टी में 90 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायल के दो अलग-अलग हमलों में ये मौतें हुई हैं. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर गाजा में एक रिहायशी इलाके पर इजरायल ने बम बरसाए. इन हमलों में कई इमारतें जमींदोज हो गईं. मिस्र की सीमा के पास राफाह में भी एक इमारत इजरायली हमले के कारण तबाह हो गई.

Advertisement


हमास ने 7 अक्टूबर को दागे थे रॉकेट
7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इस भीषण हमले में इजरायल में 1200 लोगों की मौत हो गई थी. हमास के लड़ाकों ने सुरंग के रास्ते घुसपैठ करते हुए कई लोगों का कत्लेआम भी किया था. इस नरसंहार के बाद से इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने की कसम खाई है. 

Advertisement
इजरायल ने 7 अक्टूबर से ही गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए. बाद में इजरायल ने जमीनी ऑपरेशन भी शुरू किया. इजरायल अब गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी हमले के साथ-साथ लगातार बमबारी भी कर रहा है. फिलिस्तीनी अफसरों के मुताबिक, इजरायल ने गाजा पट्टी के दीर अल-बलाह और खान यूनिस के मध्य और दक्षिणी गवर्नरेट को निशाना बनाते हुए अपनी बमबारी तेज कर दी है.

गाजा में अब तक 23000 से ज्यादा की मौत
इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 7 अक्टूबर को इजरायल की ओर से शुरू किए गए युद्ध में अब तक 23,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं, 50 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं. इनमें आधे से ज्यादा संख्या बच्चों और महिलाओं की है. 

Advertisement

गाजा में बड़ी तादाद में विस्थापन
गाजा पट्टी में बहुत बड़ी तादाद में विस्थापन भी हो रहा है. गाजा की लगभग 23 लाख की आबादी में से 80 फीसदी से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है.

Advertisement
इजरायल का कहना है कि वह हमास को निशाना बनाकर हमले कर रहा है और उसे पूरी तरह से खत्म करके ही लड़ाई को रोकेगा. दूसरी ओर, हमास का कहना है कि इजरायल की ओर से गाजा में लगातार रिहायशी इमारतों, स्कूलों और अस्पतालों को निशाना बनाया जा रहा है.

ICJ में इजरायल के खिलाफ केस 
इस बीच नीदरलैंड के शहर द हेग में स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में इजरायल के खिलाफ केस पर सुनवाई शुरू हो गई है. गाजा पट्टी में जंग के खिलाफ यह केस दक्षिण अफ्रीका ने दायर किया है. दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल के खिलाफ नरसंहार के आरोप लगाए हैं. 15 जजों की टीम सुनवाई कर रही है.

जंग को फौरन रोकने की अपील
सुनवाई के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के वकीलों ने कोर्ट से कहा- "सबसे जरूरी काम यह है कि इस जंग को फौरन रोका जाए." वहीं, अमेरिका ने इस सुनवाई पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उसके विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मीडिया से बातचीत में यह जरूर साफ कर दिया कि इस मसले का हल यही है कि एक अलग फिलिस्तीन राष्ट्र बनाया जाए और इसके लिए दुनिया मदद करे. इस मामले की सुनवाई दो दिन चलेगी.

ये भी पढ़ें:-

"बलात्‍कार करते हुए वे लगातार हंस रहे थे...": हमास लड़ाकों के हमले के मंजर को याद कर सहम गया शख्‍स

इजरायल में खुलेआम बंदूक लेकर लाइव टीवी पर आयी एंकर, तस्वीरें हो रहीं वायरल

इजरायल के हमले में हिजबुल्‍लाह का टॉप कमांड ढेर, कई बड़े ऑपरेशन में रहा था शामिल

"गाजा में हमास की अंडरग्राउंड हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, बन रहे थे गोले-मिसाइलें" : इजरायली सेना का दावा

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles