हॉरर एक ऐसा जॉनर है जिसे ओटीटी पर बेहद पसंद किया जाता है. हॉरर वेब सीरीज की ओटीटी जगत में काफी पूछ भी है. लेकिन भारतीय हॉरर कंटेंट अभी तक उस मुकाम को हासिल नहीं सका है, जिस मुकाम पर कोरियन, अमेरिकी या अन्य देशों का पहुंच चुका है. इसके बावजूद कई बार हॉरर सीरीज बनाने की कोशिश की जाती है, और भारतीय दर्शकों के लिए मुहैया कराई जाती है. हम नेटफ्लिक्स और जी5 मौजूद चार ऐसी ही हॉरर सीरीज को लेकर आ रहे हैं जिसे देखते समय आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और देखने के बाद अपने सोफा सेट या बेड के नीचे एक बार जरूर चेक करेंगे कि कहीं कुछ है तो नहीं. आइए जानते हैं कौन-सी हैं यह हॉरर वेब सीरीज...
बेताल (Betaal)
इस नेटफ्लिक्स वेब सीरीज को पैट्रिक ग्राहम ने बनाया है. इस हॉरर सीरीज की कहानी एक गांव और उससे जुड़े श्राप की है, जो मरे हुए भारतीय ब्रिटिश सैनिकों पर है. इस तरह इस सीरीज को जॉम्बी कॉन्सेप्ट पर बनाया गया था लेकिन अलग ढंग से.
टाइपराइटर (Typewriter)
यह भी नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब सीरीज है, जिसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. यह सीरीज एक भूतहा घर की कहानी है जो इस रहस्य पर दे परदा उठाने की कोशिश करते हैं.
घोल (Ghoul)
यह भी नेटफ्लिक्स सीरीज है. इस तीन एपिसोड की सीरीज को पैट्रिक ग्राहम ने डायरेक्ट किया है औऱ इशमें राधिका आप्टे लीड रोल में है. यह सीरीज भी देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देती है.
रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स (Ragini MMS: Returns)
जी5 की यह सीरीज दोस्तों के ग्रुप को लेकर है जो एक हॉन्टेड रेसॉर्ट में रात बिताने का फैसला करते हैं और उनकी जिंदगी में उथल-पुथल शुरू हो जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं