फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने नेटफ्लिक्स के साथ कोलैबोरेशन किया है. राज और डीके अपने डी2आर फिल्म्स बैनर के तहत नेटफ्लिक्स के लिए आगामी प्रोजेक्ट्स का निर्माण करेंगे. 'द फैमिली मैन' फेम डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके जब भी कोई कंटेंट लेकर आते हैं तो वह कुछ हटकर होता है. इसकी मिसाल उनकी द फैमिली मैन वेब सीरीज और गो गोवा गॉन जैसी फिल्में हैं. इस बारे में नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी-कंटेंट की मोनिका शेरगिल ने कहा, 'राज और डीके देश में सबसे ज्यादा ओरिजनल रचनात्मक प्रतिभाओं में से एक हैं. कहानियां प्रस्तुत करने की उनकी अद्वितीय और सहज शैली है. हम बहुवर्षीय रचनात्मक गठबंधन में उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं और हमारा यह कोलैबोरेशन पूरी दुनिया में नेटफ्लिक्स के सदस्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन का निर्माण करेगा.'
राज और डीके ने कहा, 'नेटफ्लिक्स फिल्म निर्माण और फिल्म निर्माताओं के लिए अपने निरंतर और उत्साहपूर्ण सहयोग के साथ स्ट्रीमिंग की दुनिया में अग्रणी है. हम बड़ी और असाधारण कहानियों की रचना करने और कहानी सुनाने की कला को आकर्षक और नए आयामों में ले जाने के लिए और अपनी सीमाओं का विस्तार करने के लिए उत्साहित हैं.'
राज और डीके नेटफ्लिक्स की आगामी कॉमेडी क्राईम थ्रिलर सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' के शो-रनर एवं डायरेक्टर भी होंगे. ये अपराध की दुनिया में प्यार और मासूमियत की कहानी है, जो पहले प्यार से लेकर पहली हत्या तक हर नई पहल की यादों में ले जाती है. इस जोड़े ने पिछले साल तेलुगू फिल्म 'सिनेमा बंदी' का निर्माण भी किया था, जो इस समय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं