![Suzhal 2: प्राइम वीडियो की रहस्य रोमांच से भरपूर सीरीज 28 फरवरी को होगी रिलीज, विक्रम वेधा से है इसका कनेक्शन Suzhal 2: प्राइम वीडियो की रहस्य रोमांच से भरपूर सीरीज 28 फरवरी को होगी रिलीज, विक्रम वेधा से है इसका कनेक्शन](https://c.ndtvimg.com/2025-02/6vp6e9m8_prime-video-suzhal-2_625x300_11_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज 'सुडल: द वोर्टेक्स (Suzhal: The Vortex)' के दूसरे सीजन के प्रीमियर का ऐलान हो गया है. अवॉर्ड विनिंग इस वेब सीरीज का नया सीजन अष्टकाली उत्सव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो एक सालाना त्योहार है. फिल्म की कहानी तमिलनाडु के काल्पनिक गांव कालीपट्टनम में रची गई है. वॉलवॉचर फिल्म्स के बैनर तले निर्मित, पुष्कर और गायत्री लिखित और रचित और ब्रम्मा और सर्जुन केएम निर्देशित इस सीरीज मे काथिर और ऐश्वर्या राजेश मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही लाल, सरवनन, गौरी किशन, मोनिशा ब्लेसी, संयुक्ता विश्वनाथन, श्रीषा, अभिरामी बोस, निखिला शंकर, रिनी, कलैवानी भास्कर और अश्विनी नांबियार नजर आएंगे.
सुडल 2 (Suzhal 2) पहले सीजन के महत्वपूर्ण क्लाइमेक्स से शुरू होता है, जिसमें नंदिनी (ऐश्वर्या) जेल में अनिश्चित भविष्य को देखती है, जबकि सकराई (काथिर) एक भयावह इतिहास वाले रहस्यमय गांव में पहुंचता है. फिर एक हत्या होती है और उसका साया पूरे गांव और वहां रहने वाले लोगों पर मंडराने लगता है. प्राइम वीडियो की यह वेब सीरीज 28 फरवरी को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ रिलीज होगी.
Thank you for all the love for Season 1. #Suzhal now returns for Season 2 on...
— Pushkar&Gayatri (@PushkarGayatri) February 11, 2025
FEB 28TH !!!#SuzhalS2OnPrime#SuzhalTheVortex#SuzhalOnPrime@PrimeVideoIN@wallwatcherfilm @am_kathir @aishu_dil@bramma23 @sarjun_km @SamCSmusic #Lal #Saravanan @mohan_manjima@Gourayy… pic.twitter.com/1V7l01Rflh
वॉलवॉचर फिल्म्स के बैनर तले सीरीज के लेखक और निर्माता पुष्कर और गायत्री ने कहा, 'सुडल- द वोर्टेक्स के पहले सीजन को जो प्यार और प्रशंसा मिली, उसके बाद वधंधी- द फैबल ऑफ वेलोनी, हमारा दूसरा सहयोग था जिसे खूब पसंद किया गया. यह इस बात का सबूत है कि स्ट्रीमिंग ने कैसे स्थानीय कहानियों को पसंद किया है. हमने दूसरा सीजन तैयार किया जो सुडल- द वोर्टेक्स की दुनिया का और विस्तार करता है, जो एक और भी गहरे, रहस्यमय और दिलचस्प अपराध में गहराई से उतरता है. ब्रम्मा और सरजुन ने शानदार काम किया है.' गायत्री और पुष्कर ने ही विक्रम वेधा बनाई है. इसके हिंदी रीमेक का निर्देशन भी दोनों ने ही किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं