Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस हाउस का मतलब है खूब सारा एक्साइटमेंट, खूब सारा थ्रिल और खूब सारा एंटरटेनमेंट. जब बिग बॉस का जलवा ओटीटी पर दिखाई देता है तो एंटरटेनमेंट भी डबल हो जाता है. यही वजह है कि फैन्स भी बिग बॉस के ओटीटी पर आने का शिद्दत से इंतजार करते हैं. अब बहुत जल्द ये इंतजार खत्म होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (BB OTT 3) को लेकर अब तस्वीर साफ होती जा रही है कि ये सीजन कब लॉन्च होने वाला है. सीजन से जुड़ी कई और बातें भी साफ हो चुकी हैं. मसलन इस शो को होस्ट करेंगे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनिल कपूर (Anil Kapoor). जिससे शो में कुछ नया फ्लेवर भी नजर आएगा. इस शो से जुड़े बहुत से सवाल आपके मन भी होंगे. आपको बताते हैं शो से जुड़े डिटेल्स.
कब, कहां और कैसे देख सकेंगे बिग बॉस ओटीटी सीजन 3?
बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर को देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा (JioCinema) का रुख कर लीजिए. जियो सिनेमा प्रीमियम पर बिग बॉस ओटीटी की तीसरी किश्त आने वाली है. इस शो के फैन्स 21 जून से यहां शो को देख सकते हैं. जिसका समय तय हुआ है शुक्रवार रात नौ बजे. अब जाहिर सी बात है जब जियो सिनेमा प्रीमियम पर ये शो आने वाला है तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ेगा. इसके लिए आपको सिर्फ 29 रु. हर महीने खर्च करने हैं और आप ये शो देख सकेंगे. शो लाइव भी स्ट्रीम होगा, जिसकी वजह से फैन्स चौबीसों घंटे घर के सदस्यों पर नजर रख सकते हैं.
ये चेहरे आएंगे नजर
इस शो के कंटेस्टेंट के नाम भी काफी हद तक कंफर्म हो चुके हैं. वड़ापाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित शो का हिस्सा होंगी. इसके अलावा सोनम खान, सना मकबूल, सना सुल्तान, निखिल मेनन भी शो का हिस्सा हो सकते हैं. इस तरह 21 जून से फैन्स को एक बार हंगामे और एंटरटेनमेंट की डबल ़डोज मिलने जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं