'बालिका वधू' और 'अपहरण' सीरीज सहित कई लोकप्रिय टेलीविजन शो बनाने वाले सिद्धार्थ सेनगुप्ता की वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस वेब सीरीज में क्राइम और लव का अनोखा कॉकटेल देखने को मिलेगा. वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' (Yeh Kali Kali Aankhen Trailer) के ट्रेलर को रिलीज के बाद से ही पसंद किया जा रहा है. इस देसी कहानी में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल किया गया है.
सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने 'ये काली काली आंखें' को लेकर कहा, 'ये काली काली आंखें की दुनिया वास्तविक पात्रों, दिलचस्प भाषा, स्थानों और नसांस्कृतिक बारीकियों से जुड़ी हुई है. इसमें अनाहत मेनन की आकर्षक कहानी है, वरुण बडोला का तीखा और मजाकिया संवाद, ताहिर भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र कला, सूर्य शर्मा, अनंत जोशी की हाई-ऑक्टेन परफॉर्मेंस है. सभी कैरेक्टर्स के ग्रे शेट हैं, जिनमें असल जिंदगी की झलक मिलती है.'
सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने बताया, 'ये 'काली काली आंखें' का विचार लगभग बीस साल से चल रहा था. चूंकि भारत में टेलीविजन रूढ़िवादी है, अनाहत (लेखक) और मैंने दोनों ने इस कहानी को अपने पास रखा था, इसे बताने के लिए उपयुक्त मौके का इंतजार कर रहे थे. और फिर नेटफ्लिक्स आया. सीरीज के लिए मेरी प्रेरणा क्लासिक भारतीय सिनेमा में विजय आनंद और सलीम-जावेद की रोमांचक थ्रिलर है, जिनकी प्रशंसा करते हुए मैं बड़ा हुआ हूं. मैं हमेशा से उनके काम का प्रशंसक रहा हूं और 'ये काली काली आंखें', उसी शैली की है.' फिल्म 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. 'ये काली काली आंखें' वेब सीरीज 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
विक्की कौशल के खिलाफ नंबर प्लेट को लेकर पुलिस में शिकायत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं