Yogi का Mafia पर एक्शन! Mukhtar Ansari की पॉश कोठी ढहाई, 72 Flat गरीबों को सौंपे | Syed Suhail | UP

  • 16:09
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2025

CM Yogi Action On Mafia: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के पॉश दलीबाग इलाके में माफिया मुख्तार अंसारी की अवैध कोठी को ध्वस्त कर वहां 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनवाए और गरीब परिवारों को चाबियां सौंपीं। 2020 में बुलडोजर से दो मंजिला भवन गिराया गया था, जो 2322 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध था। सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के तहत बने ये फ्लैट 10.70 लाख रुपये के हैं, प्रत्येक 36.65 वर्ग मीटर का। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉटरी से 72 लाभार्थियों का चयन, 8000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए।योगी ने कहा, "माफिया की जमीन पर गरीबों का आशियाना बनेगा। जो सरकारी या गरीबों की जमीन हड़पेगा, समाज को डराएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।" LDA ने 3 G+3 ब्लॉक बनाए। मुख्तार अंसारी (2024 में निधन) के परिवार ने 20 साल तक कब्जा रखा था। UP में माफिया राज खत्म, बुलडोजर नीति से हजारों संपत्तियां जब्त। 

संबंधित वीडियो