ये फिल्म नहीं आसां: 'इश्क तेरा' से कमबैक कर रहीं ऋषिता भट्ट से खास मुलाकात

  • 16:38
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2018
इस बार एनडीटीवी के खास शो 'ये फिल्म नहीं आसां' में हैं शाहरुख खान के साथ फिल्म कर चुकीं ऋषिता भट्ट. इस फिल्म को लेकर ऋषिता कहती हैं कि इश्क तेरा उनकी कमबैक फिल्म है और इसमें उनका किरदार कैसा है. ऋषिता ने कहा कि इस फिल्म में वह डबल रोल में आ रही हैं. यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज हो रही है. उन्होंने अशोका फिल्म से शुरुआत की थी.

संबंधित वीडियो