अभिनेता बोमन ईरानी से एनडीटीवी ने खास मुलाकात की. इस दौरान बोमन ने बताया, 'मैं पहले शनिवार और रविवार को थियेटर किया करता था. लेकिन जब मैंने पहला प्ले किया तो मुझे लगा कि मैं सालों से इसे कर रहा हूं. दुकान में बैठकर भी मैं काफी किताबें पढ़ा करता था. मेरे परिवार के लोग इस पर खुश थे. मैं एक एक्साइटेड एक्टर, राइटर और डायरेक्टर हूं. आप किसी भी लेवल पर पहुंच जाएं लेकिन सीखना हमेशा जारी रखना चाहिए.' बता दें कि बोमन ने 32 साल की उम्र तक वेफर्स की दुकान चलाई. उन्होंने एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में कदम रखा. एक्टिंग से पहले वह फोटोग्राफी किया करते थे. उन्होंने कई सालों तक ताज होटल में भी काम किया. उन्होंने न्यूयॉर्क में एक दोस्त से स्क्रीनप्ले की बारीकियां सीखीं हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि परिवार को समय देने के लिए अब वह कम फिल्में करते हैं.