ये फिल्म नहीं आसां: डब्बू रतानी को जब लंदन ले गए अमिताभ बच्चन

  • 14:45
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2019
एनडीटीवी के खास एंटरटेनमेंट शो 'ये फिल्म नहीं आसां' में इस बार हैं सेलिब्रेटी फोटोग्राफर डब्बू रतानी. एनडीटीवी के साथ बातचीत में डब्बू ने बताया कि कैसे एक शूट की वजह से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उन्हें सीधे लंदन ले गए थे. साथ ही उन्होंने अपने करियर से संबंधित कई सारी बातें कीं. बता दें कि उनका 20वां कैलेंडर लॉन्च हो गया है. देखें यह पूरा एपिसोड...