ये फिल्‍म नहीं आसां : अभिनेता चंदन रॉय सानियाल से खास मुलाकात

  • 16:17
  • प्रकाशित: अप्रैल 20, 2019
फिल्‍में बनाना जितना मुश्किल है उससे ज्‍यादा मुश्किल है फिल्‍में रिलीज करना. लेकिन डिजिटल प्‍लैटफॉर्म या कहें कि वेब सीरीज शुरू होने से एक बात अच्‍छी हुई है कि फिल्‍मकार अब आसानी से इसके जरिए अपनी फिल्‍में रिलीज कर सकते हैं. कमीने, बैंगिस्‍तान और फालतू जैसी फिल्‍में कर चुके चंदन रॉय सानियाल भी इन दिनों एक वेब सीरीज की शुटिंग में व्‍यस्‍त हैं. ये फिल्‍म नहीं आसां में चंदन रॉय सानियाल से खास मुलाकात.

संबंधित वीडियो