ये फिल्म नहीं आसां : एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से खास मुलाकात

एनडीटीवी के विशेष कार्यक्रम 'ये फिल्म नहीं आसां' में फिल्‍म 'दे दे प्यार दे' की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी एंट्री को लेकर अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा,'मैं बचपन से फिल्मों में नहीं आना चाहती थी. यही वजह है कि मैंने अपनी पहली फिल्म जो तेलुगू भाषा में थी सिर्फ पॉकेट मनी के लिए की थी. हालांकि मुझे कुछ फिल्मों में काम करने के बाद यह पता चल गया था कि मुझे यह सब करना अच्छा लगने लगा है. हिंदी इंडस्ट्री में मेरी पहली फिल्म 'यारियां' थी. यह काफी चली और मुझे कई फिल्मों के ऑफर आने लगे.' उन्होंने अपनी हाल में रीलिज हुई फिल्म देदे प्यार दे को लेकर भी अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि अजय देवगन और तब्बू जी के साथ काम करने का सपना पूरा हुआ है.

संबंधित वीडियो