गीतकारों और लेखकों के रॉयल्टी हक के लिए जावेद अख्तर आगे आए हैं. वह इस वक्त इंडियन परफॉर्मिंग रायल्टी सोसाइटी(आईपीआरएस) के अध्यक्ष हैं.जावेद अख्तर का कहना है कि फिल्म से बाहर भी गाने इस्तेमाल होते हैं. जिसकी रॉयल्टी गीतकार को नहीं मिलती.इस पर कानून पूरी दुनिया में है, कि रायल्टी देनी पड़ती है. मगर हिंदुस्तान में पहले इसको लेकर कानूनी प्रावधान नहीं था. ऐसे में सरकार से अपील के बाद प्रोटेक्शन फॉर राइटर्स एंड कंपोजर एक्ट पास हुआ. जिससे अब गीतकार और लेखक अपनी रॉयल्टी अब बेच नहीं सकते.