Operation Sindoor का आरंभ क्या आगे Pakistan के खंड-खंड तक जाएगा? | Khabron Ki Khabar

पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारे बहनों का सिंदूर मिटाया था, हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से बदला चुका दिया। आधी रात को जब हिंदुस्तान सो रहा था, हमारी सेना जाग रही थी और पाकिस्तान को उसके किये का जवाब दे रही थी। बस 25 मिनट के अंदर 24 मिसाइल हमले हुए और आतंक के 9 ठिकाने मिट्टी में मिल गए। ये आतंकी ठिकाने लश्कर ए तैयबा, जमात उद दावा और जैश ए मोहमम्द जैसे दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों के थे। भारतीय सेना के इन हमलों की सबसे सबसे खास बात तो ये कि इसमें दुर्दांत आतंकी मसूद अज़हर के पूरे खानदान को ही मिटा दिया गया। इसके बाद आया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान जो आया उससे साफ है कि ये प्रारंभ है, अंत नहीं।

संबंधित वीडियो