यह बैंक सीरीज का 13वां अंक है. अभी तक बीमा बेचने के टारगेट के नाम पर बैंकों में देर रात तक रोकने का सिलसिला नहीं थमा है. बैंकर अपनी सैलरी ना बढ़ाए जाने को लेकर बेचैन होते जा रहे हैं. 21 मार्च को अपनी मांगों के समर्थन में जगह-जगह प्रदर्शन करना वाले हैं, दिल्ली में जमा होने वाले हैं. रविवार को भी बैंकरों ने जमा होकर 21 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई. ये तस्वीरें अलग-अलग शहरों की हैं, जहां बैंकर अपनी सैलरी बढ़ाने को लेकर अपनी रणनीति बनाते रहे हैं. ग्रामीण बैंकों की भी हालत खराब है. इनको लोगों को भी बोलना पड़ेगा, लेकिन ये सरकारी बैंक के कर्मचारी हैं इनका कहना है कि सैलरी तो नहीं है लेकिन काम करने के हालत काफी खराब हो गए हैं. दबाव है, बीमारी बढ़ गई है. बिना बीमा बेचे रात-रात भर घर नहीं जाने दिया जाता है. बच्चे बीमार हैं फिर भी छुट्टी नहीं दी जाती है.