प्राइम टाइम : क्या 5 दिन में 750 करोड़ रुपये गिने जा सकते हैं?

क्या किसी सहकारिता बैंक में पांच दिन के भीतर 750 करोड़ रुपये जमा हो सकते हैं, इनकी बदली हो सकती है. सही बात है कि इसका प्रमाणिक जवाब मेरे पास नहीं है फिर भी एक प्रयास कर सकते हैं जिसे आप कयास भी कह सकते हैं. क्या ऐसा हो सकता है कि पहले हम पता करें कि बैंकों में रखी नोट गिनने की मशीन एक घंटे में या 12 घंटे में कितने नोट गिन देती है. बैंकों में आम तौर पर कैशियर के पास नोट गिनने की एक ही मशीन होती है. आम तौर पर किसी शाखा में एक ही कैशियर होता है. तो वह कितना नोट उस मशीन से गिन सकता है.

संबंधित वीडियो