नौकरी सीरीज़ का आप 26 वां अंक देख रहे हैं. क्वाटर सेंचुरी हो गई है. हमने नौकरी सीरीज़ के कई अंक में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ज़िक्र किया था. पिछले साल अप्रैल में इसका रिज़ल्ट निकला और 700 से अधिक लोग क्लर्क से लेकर एग्रीकल्चर फाइनांस अफसर और पीओ के पद के लिए चुने गए. 31 मार्च तक अगर इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलता तो इनका रिज़ल्ट शून्य हो जाता है और बहाली नहीं मिलती. हमने कई बार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ज़िक्र किया था. 8 मार्च को 49 पीओ की पूरी सूची आ गई है कि किसे कहां ज्वाइन करना है.