प्राइम टाइम: किसानों के संकट की परवाह किसे?

  • 36:42
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2017
महाराष्ट्र के यवतमाल में दो महीने से कीटनाशक स्प्रे करने के कारण 19 खेतिहर मज़दूर मर चुके हैं. 25 किसानों की आंखों पर बहुत बुरा असर पड़ा है. करीब 700 किसान यवतमाल के अस्पतालों में भर्ती हैं और ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. यवतमाल में इस साल कपास की खूब बुआई हुई है, मगर कपास को कीटनाशकों से बचाने गए कई किसान अपने गांव ही नहीं लौट सके.

संबंधित वीडियो