बनेगा स्वच्छ इंडिया : कहां पहुंचता है हमारा बायोमेडिकल कचरा?

  • 18:12
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2017
हमारी बेहद ही अहम जीवनरेखा है हमारी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं. लेकिन इसी जीवनरेखा से जुड़े कुछ खतरे ऐसे हैं जिनके बीच हम हर दिन सांस ले रहजे हैं. जब बायोमेडिकल कचरा बिना छंटाई के ही साधारण कचरे के साथ मिलता है तो यही कचरा मिट्टी और पानी के जरिए नालियों को जाम करता है. और आखिरकार हमारे घरों के नजदीक किसी लैंडफील्‍ड तक पहुंच जाता है. बीमारियों से जुड़ा यह कचरा हमारी जिंदगी में दूसरी बीमारियों को न्‍योता देता है.

संबंधित वीडियो