Justice For Every Child Campaign के अब तक क्या प्रभाव रहे हैं?

Kailash Satyarthi Children's Foundation के प्रबंध निदेशक, एडमिरल आरएस श्रावत (सेवानिवृत्त) ने कहा कि बाल यौन शोषण के खिलाफ कैम्पेन की शुरुआत 2017 में हुई थी. जब कैलाश सत्यार्थी ने कन्याकुमारी से दिल्ली तक 'भारत यात्रा' शुरू की थी. बाल शोषण को रोकने के उद्देश्य से यात्रा में लगभग 8 लाख लोग शामिल हुए थे. परिणामस्वरूप, POCSO अधिनियम में कई संशोधन सरकार द्वारा किए गए थे.  साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले सीज़न का प्रभाव यह रहा है कि इस अभियान ने कानूनी, मानसिक और मुआवजे दिलवाने के लिए 15000 से अधिक मामलों में हस्तक्षेप किया है.

संबंधित वीडियो