असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि असम उन पहले राज्यों में से एक था जिसने पिछले साल बाल विवाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कड़ी कार्रवाई शुरू की थी. सिंह ने बताया कि पुलिस ने राज्य भर में लगभग 4,600 मामले दर्ज किए हैं और एफआईआर के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है. डीजीपी ने कहा कि 90 फीसदी मामले पहले ही चार्जशीट में जमा किए जा चुके हैं और अब तक लगभग 3,400 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.