बाल विवाह कुप्रथा को साल 2030 तक कैसे किया जा सकता है समाप्त?

  • 18:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2023
विश्व स्तर पर होने वाले बाल विवाहों में से एक तिहाई भारत में होते हैं? यूनिसेफ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हर साल 15 लाख लडकियों की शादी अठारह साल के होने से पहले ही कर दी जाती है और अगर पिछले दस वर्षों की प्रो ग्राॅस दोगुनी हो जाए तो साल 2050 तक भारत में बाल विवाह को एक तक कम किया जा सकता है. वकील और बाल अधिकार कार्यकर्ता भुवन रिभु के साथ युवा लड़कियों को बाल विवाह से बचाने के लिए बनाई गई रणनीति पर खास बातचीत.

संबंधित वीडियो