महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि प्लेइंग XI में किसी भी टीम को चुनने का अधिकार कप्तान को ही होना चाहिए क्योंकि, जवाबदेही कप्तान की ही होती है और प्लान भी मैदान पर कप्तान को ही लागू करना होता है. गावस्कर के मुताबिक संभवत: शुभमन गिल को अंतिम एकादश चुनने में शायद अंतिम फैसला लेने का अधिकार नहीं था. उनका कहना है कि यह फैसला पूरी तरह से कप्तान का होना चाहिए और मुख्य कोच सहित किसी और का इस पर प्रभाव नहीं होना चाहिए.