Chandan Mishra Murder Case: पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य शूटर तौसीफ़ ने जो खुलासे किए हैं, वो हैरान करने वाले हैं...ये सामने आ रहा है कि उसे जुए की लत थी...और वो लाखों रुपये हार चुका था...कर्ज़ में आकर उसने सुपारी ली...ये भी सामने आ रहा है कि पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा पर 10-12 नहीं बल्कि 28 गोलियां चलाईं थीं...ये पूरी रिपोर्ट देखते हैं....