Bihar Elections 2025: क्या बिहार में NDA सब कुछ ठीक है ? क्या बिहार में बीजेपी, JDU और LJP रामविलास एक साथ है ? क्या केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पाला बदलने वाले हैं ? क्या बिहार चुनाव की घोषणा से पहले कोई बड़ा सियासी खेला होने वाला है ? जी हाँ ये तमाम सवाल इस समय बिहार के मतदाताओं के मन में है क्यूंकि बिहार में कानून व्यवस्था के लचर होने के नाम पर जो सवाल इस समय विपक्ष उठा रह है उनमें सुर में सुर मिलते राज्य में सत्ताधारी गठबंधन के कई नेता भी नज़र आ रहे हैं। एक नाम जो लगातार राज्य सरकार को,बिहार पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए नितीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं वो है LJP रामविलास के मुखिया ,केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ।