बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के भारी दबाव की वजह से प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Ex-PM Sheikh Hasina) को सोमवार को पद छोड़ना पड़ा। आरक्षण के खिलाफ स्टूडेंट के नेतृत्व में लाखों लोग सड़क पर उतर आए। ये प्रदर्शनकारी 1971 के वॉर हीरो के परिवारों को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी का आरक्षण देेने का विरोध कर रहे थे। जुलाई के अंत में ढाका यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट और पुलिस के बीच झड़प के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। स्टूडेंट का आरक्षण विरोधी प्रदर्शन जल्द ही सरकार विरोधी प्रदर्शन में बदल गया प्रदर्शनकारी 30 फीसदी आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि योग्यता के आधार पर आरक्षण दिया जाए।