सौरभ गुप्ता हमारे साथ जुड़ रहे हैं चलते हैं सीधे सौरभ के पास आह सौरभ रहमान की वतन वापसी वो भी सत्रह साल बाद आह बांग्लादेश की सियासत के लिहाज से बहुत अहम इस वक्त मानी जा रही है । बिल्कुल बहुत ही अहम है क्योंकि आप जानते हैं बांग्लादेश में चुनाव का घोषणा कर दिया गया है । बारह फरवरी को चुनाव होने वाला है और चुनाव में अपने दल को नेतृत्व देने के लिए तारिक रहमान तैयार है । आपको बता दे की तारिक रहमान को वापसी के लिए एक ट्रैवल पास लेना पड़ा है । इसका मतलब ये है की उनके पास जो डॉक्यूमेंट्स तथ्य रहना चाहिए वो नहीं था । तो वापस आके उनके जो कार्यक्रम है उसमें पहले ही । ये बता दिया गया है कि बांग्लादेश का जो निद है नेशनल आइडेंटिटी कार्ड है वो पहले बोलेंगे और फिर उनके नॉमिनेशन पेपर्स भी उनके पार्टी के तरफ से उनके लिए उठाया गया है । वो आह नामांकन करेंगे चुनाव के लिए और वोटर रजिस्ट्रेशन भी करेंगे, वोटर भी बनेंगे । इसका मतलब ये होगा कि वो चुनाव प्रक्रिया में पूरी तरीके से ना सिर्फ हिस्सा लेंगे बल्कि अपने दल को नेतृत्व देंगे । इस वक्त बांग्लादेश में जो माहौल है, वो एक तनाव का माहौल है । शांतिपूर्ण माहौल नहीं है ।