India Attacks Pakistan: रात के सन्नाटे में, जब पाकिस्तान सुकून की नींद सो रहा था, भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने ज़ोरदार दस्तक दी! आसमान से बरसे आग के शोले, और पलक झपकते ही जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के आतंकी ठिकाने राख के ढेर में बदल गए। चारों तरफ चीख-पुकार मची, क्योंकि भारत की स्ट्राइक से पाकिस्तान कांप उठा। भारत के जांबाज़ों ने ऐसा प्रहार किया कि 70 से ज़्यादा आतंकी मिट्टी में मिल गए। उनके नापाक मंसूबे धरे के धरे रह गए। आतंकी मसूद अजहर के परिवार में लाशों के ढेर लग गए। उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी भी इस हमले में मारे गए। उसकी आतंकी सल्तनत की नींव हिल गई। लश्कर चीफ हाफिज सईद को भी तगड़ी चोट लगी है। उसका खास आदमी भी इस हमले में मारा गया है। ऐसी खबर है। आतंक की दुनिया में मातम छाया हुआ है।