अपने विरोधियों को पीछे छोड़ते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक साथ अपने सारे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) पश्चिम बंगाल में 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो वहीं कुछ सीटें इन्होंने अपने सहयोगियों को दी है. ममता बनर्जी नंदीग्राम (Nandigram) से चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि 1998 में पार्टी के गठन के बाद टीएमसी पांचवा विधानसभा चुनाव (Assembly elections) लड़ रही है. कुछ की राय में इस बार ममता की चुनौती सबसे कड़ी है. लेकिन ममता नहीं मान रही हैं.